Gold Price Today: भारतीय सर्राफा मार्केट में सोने औऱ चांदी की कीमतों में काफी उठा-पटक दिख रही है, जिससे कि ग्राहकों के मन में खरीदारी को लेकर असमंजश की स्थिति बनी हुई है। साल के आखिर में सोने और चांंदी के रेट की यह स्थिति बनी हुई है। अगर आप गोल्ड खरीदने का सोच रहे हैं तो फिर देर किस बात की है तुरंत मार्केट जाएं, क्यों कि इन दिनों यह अपने हाई लेवल से करीब 4,000 रुपये कम दर्ज किया जा रहा है। अगर आपने अब सोना नहीं खरीदा तो फिर आपको पछताना पड़ सकता है, जिसका आप आराम से लाभ उठा सकते हैं। सर्राफा जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने और चांदी के रेट में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है।

इन शहरों में जानें Gold Price Today

आपको बता दें कि साल के अखिरी दिन शनिवार को गोल्ड के रेट में कई बदलाव नहीं देखने को मिला है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर में आज सोने के दाम स्थिर हैं। मार्केट में 24 कैरेट का 8 ग्राम गोल्ड 248 रुपये के हिसाब से महंगा हुआ है। य़ह साल का आखिरी दिन है तो ऐसे में आप खरीदार कर पैसों की सेविंग कर सकते हैं।

जानें 22 से 24 कैरेट का ताजा रेट

मार्केट में 22 कैरेट का स्टै़डर्ड सोने 1 ग्राम का रेट 5,128 रुपये है।
22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम का रेट 41,024 रुपये दर्ज किया जा रहा है।
24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम का रेट 5,384 रुपये दर्ज किया जा रहा है।
24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम का रेट 43,072 रुपये देखने को मिला।

चांदी हुई तेज जानें रेट

भारतीय सर्राफा मार्केट में चांदी के रेट की बात करें तो शनिवार सुबह बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे ग्राहकों को थोड़ी निराशा जरुरी है। बीते दिन के मुकाबले चांदी आज 500 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया है 31 दिसंबर 2022 को चांदी का रेट कुछ इ तरह से रहेगा।

इस तरह जानें गोल्ड की शुद्धता

भारतीय मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी शुद्ध होता है औऱ 22 केरैटे लगभग 91 फीसदी शुद्ध माना जाता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9 फीसदी और दूसरी धांतुए मिला कर जेवर बनता है। 24 कैरेट गोल्ड सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला औऱ कमजोर होता है।

जरुर पढ़ें:- Farmers Electric Bill: सरकार का बड़ा फैसला, लोगों ने ली राहत की सांस, अब नहीं देना होगा बिजली का बिल

स्टार्टअप शुरु करने वालों के लिए खुशखबरी, सरकार बिना किसी गारंटी के देगी पैसा, जल्दी उठाएं लाभ

Electricity Bill Check: क्या सच में कट जाएगा लोगों के बिजली के कनेक्शन, पढ़ें पूरी अपडेट