International Year of Millets: सरकार आम आदमी के हित के लिए कई सारी स्कीम्स लागू कर रही है। जैसे कि सरकार ने मुफ्त राशन की स्कीम चलाकर देश के लोगों को मुफ्त राशन मुहैया करा रही है। इस प्रकार सरकार देश के किसानों के लिए भी कई सारी स्कीम चला रही है। इन स्कीम्स के द्वारा आम आदमी को काफी लाभ मिल रहा है।
वहीं दूसरी तरफ से सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है। सरकार ने कहा कि वह अंतराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष (International Year of Millets) के तहत देश भर में मोटे अनाज पर केंद्रित गतिविधियों की शुरुआत करेगी। वहीं देश की अध्यक्षता वाली G-20 की बैठकों में मोटे अनाज को महत्व दिया जा रहा है। ऐसे में सरकार की इस पहल को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इसी के साथ ही इस बारे में कृषि मंत्रालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसने कहा गया है कि केंद्र सरकार के मंत्रालयों, राज्य सरकारों और भारतीय दूतावासों को 2023 में अंतरराष्ट्रीय चलाया जाएगा और मोट अनाज को लेकर लोगों में जागरुकता बढ़ाई जाएगी।
आपको बता दें कि केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्रालय के साथ ही छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम की राज्य सरकारों के लिए जनवरी खास महीना होगा। ऐसे में ये सब मंत्रालय और राज्य सरकार की ओर से इस समय विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने साल 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष की घोषणा की गई है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम में बताया है कि मोटे अनाज का काफी महत्त्व हैं।
जरुर पढ़ें:- पीएफ खाताधारकों को बड़ा झटका, सरकार ने किया ये बड़ा फैसला
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में बिना रिस्क के मिलेगा तगड़ा रिटर्न, मिलता हैं टैक्स बेनेफिट और दूसरे लाभ
बेटी की पढाई और शादी के खर्च से मिलेगी मुक्ति, केवल 150 रुपये के निवेश पर मिलेगा 25 लाख रुपये का फंड