LPG Connection Price: सरकार गरीबों की मदद के लिए कई शानदार स्कीम चला रही है। सरकार के द्वारा जरुरतमंदों को आर्थिक रुप से सक्षम बनाने के लिए मुफ्त राशन (Free Ration) मुहैया करा रही है। इस क्रम में केंद्र सराकार के द्वारा गरीबों को LPG कनेक्शन दिलाने के लिए भी स्कीम चलाई जा रही है। मोदी सरकार में इसके लिए PMUY की शुरुआत की गई थी। मई 2016 में, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस ने इस योजना को विशेष रुप दिया है जिसके द्वारा गांव के वंचित लोगों को रसोई गैस में खाना उपलब्ध कराना है।
LPG Connection Price:
आपको बता दें कि देश में चलाई जा रही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत BPL परिवारों को LPG कनेक्शन दिया जाता है। इस योजना के तहत सभी कनेक्शन के लिए गैस स्टोव खरीदने और सिलेंडर को फिर से भरने के लिए ब्याज फ्री लोन पाने के योग्य हैं। वहीं LPG कनेक्शन पर लगने वाला खर्च सरकार देगी।
यह योग्यता है जरुरी:
वहीं पीएम उज्जवला योजना का फायदा लेने के लिए सरकार की तरफ से कई तरह से पात्रता दी गई है अगर इन मापदंडों को पूरा कर लिया तो सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
यह योग्यता है जरुरी:
सबसे पहले लाभार्थी भारत का निवासी हो।
इसके साथ 18 साल की आयु का होना चाहिए।
BPL परिवार की महिला हो जिसके पास LPG कनेक्शन न हो।
इस योजना के बाद किसी और योजना का लाभ नही उठा सकते हैं।
लाभार्थी को एससी/एसटी वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, वनवासियों और जनजातीय कीसूची में शामिल होना चाहिए।
जरुर पढ़ें:- बजट के आने से पहले बडी खुशखबरी! अब इनकों टैक्स में मिलेगी 5 लाख रुपये की छूट
Aadhaar से Voter ID नहीं किया लिंक तो वोटर लिस्ट से कट जाएगा आपका नाम, जानें डिटेल
2023 के बजट से पहले किसानों की लॉटरी, सीधे खाते में इतनी आएगी इतनी रकम