Budget 2023: सेट्रल गवर्नमेंट बहुत जल्द देश का बजट पेश करने वाली है। इसमें फिलहाल कुछ ही दिनों का समय रह गया है इस साल के बजट में आम जनता से लेकर गरीब परिवारों को काफी अधिक उम्मीदें हैं बता दें कि सभी मंत्रालय इस बार के बजट को खास बनाने के लिए अलग-अलग प्रकार की राहत देने का ऐलान कर सकते हैं। आपको बताते हैं कि रिसर्च एनालिस्ट गौरव शर्मा के अनुसार, Budget 2023 में किस सेक्टर को क्या मिल सकता है।
7 फीसदी रह सकता है GDP
IMF के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर एंटोनेटे सायह (Antoinette Sayen) के अनुसार, वर्ल्ड इकोनॉमी में देश एक ब्राइट स्पॉट की तरह सामने आया है। वहीं GDP की बात करें तो साल 2021-2022 में यह आंकड़ा 8.7 प्रतिशत पर था और साल 2022से 2023 के लिए कुछ अनुमान है कि यह 7 प्रतिशत तक रह सकता है।
कम हो सकती है GDP की ग्रोथ
अगर ग्रॉस वैल्यू की बात करें तो इसमें एग्रीकल्चर, मैन्युफैक्चरिंग और र्विस सेक्टर का योगदान देखने को मिलता है। बीते साल यह 8 प्रतिशत था और इस साल 6.7 प्रतिशत तक रह सकता है रिसर्च एनालिस्ट के अनुसार, इस साल GDP ग्रोथ रेट कम रह सकती है।
जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
एक्सपर्ट की राय के मुताबिक नॉमिनल GDP 2022-2023 में 15.4 प्रतिशत है जो कि इस साल 2021 से 2022 में 19.5 प्रतिशत तक रह सकता है GDP में इस साल शेयर का फीसद हाई कवरेज हो सकता है। इसके अलावा प्राइवेट फाइनल कंजप्शन एक्सपेंडिचर का 57.2 प्रतिशत तक रह सकता है। वहीं सरकार फाइनल कंजप्शन एक्सपेंडिचर 10.3 फीसद, एक्सपोर्ट 22.7 प्रतिशत और इंपोर्ट 29.7 प्रतिशत रह सकता है।
किस सेक्टर में दिखेगा सुधार
फॉरेस्ट्री और फिशिंग सेक्टर
कंस्ट्रक्शन सेक्टर
एग्रीकल्चर सेक्टर
ट्रेड, होटल, ट्रांसपोर्ट, कम्युनिकेशन और सर्विस सेक्टर
जरुर पढ़ें: 50 रुपये का पुराना नोट बना रहा लखपति, बस करें ये छोटा सा काम
किसी गुल्लक में पड़ा है 1994 का 2 रुपये का सिक्का बना रहा अमीर, जानिए कैसे