Money Transfer by Aadhaar Card: आधार कार्ड सभी नागरिकों के लिए जारी किया जाता है। आधार का उपयोग आप सिर्फ पहचान पत्र के तौर पर ही नहीं बल्कि इसकी सहायता से पैसे भी निकाल सकते हैं, वहीं अब केवल आधार नंबर की सहायता से एक खाता दूसरे खाते से पैसा भी ट्रांसफर कर सकते हैं। आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) की मदद से आप डिजिटल लेनदेन कर सकते हैं।
आधार नंबर की सहायता से एक खाते से दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर करने के लिए ये सिस्टम नेशनल पेमेंट कॉरर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के द्वारा बनाया गया है। यह सिस्टम आधार नंबर, आइरिस स्कैन और फिंगरप्रिंट से वेरिफिकेशन करके ATM के द्वारा फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने की अनुमति देता है। इस सिस्टम को ऑप्शन माना जाता है, क्योंकि इसमें आपको बैंक डिटेल देने की जरुरत नहीं होती है।
आधार कार्ड बैंक से लिंक कराना जरुरी
अगर आप इस सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं तो जरुरी है कि आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक हो, अगर आपका खाता बैंक से लिंक नहीं है तो इस सिस्टम से आप पैसे नहीं निकाल पाएंगे। इस सिस्टम के तहत लेनदेन करने में किसी OTP और पिन की जरुरत नहीं होती है। एक आधार कार्ड को कई सारे बैंक खाते से लिंक किया जा सकता है।
AePS सिस्टम की सुविधाएं
AePS सिस्टम की सहायता से आप बैंलेंस निकाल सकते हैं इसके साथ ही बैलेंस की जांच पैसों की जांच औऱ आधार को फंड ट्रांसफर करना आदि शामिल है इसके अलावा मिनि स्टेटमेंट और E-KYC बेस्ट फिंगर डिटेक्शन आदि की सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
AePS सिस्टम का इस्तेमाल
अपने एरिया के पास के बैंकिंग करेंसपोंडेट पर विजिट करें।
अब ओपीएस मशीन में 12 अंकों का आधार नंबर भरे।
इसके बाद किसी एक सेवा का चयन करें जैसी निकासी, राशि जमा, KYC और बैलेंस इंक्वयरी आदि।
अब बैंक का नाम दर्ज करें औऱ जितनी राशि निकालनी है, उसे दर्ज करें।
इसके बाद बायोमेट्रिक ट्रांजैक्शन को वेरिफाई कर लें, जिसके बाद पैसा निकाल सकते हैं।
जरुर पढ़ें:- कोटक बैंक को ब्याज से हुई 5653 करोड़ रुपये की कमाई, 31 फीसदी बढ़ गया प्रॉफिट
20 रुपये का ये नोट बना देगा लखपति, जानिए बिक्री करने का तरीका
10 रुपये की ऑनलाइन नीलामी कर होंगे अमीर, फटाफट इतने लाख रुपये में करें बिक्री