EPFO Alert: अगर आप EPFO ग्राहक हैं तो यह खबर खास आपके लिए हैं इस खबर के माध्यम से EPFO ने ग्राहकों के लिए एक अलर्ट जारी किया है। जिससे कि देश में हो रहे अपराधों से ग्राहक सुरक्षित हो सकें। आपको बता दें कि जो भी लोग नौकरी करते हैं वह अपना सारे पैसे में से कुछ हिस्सा भविष्य निधि संगठन के खाते में जमा होता है। जिसके बाद लोग गलत तरीके से उस पैसे को निकाल लेते हैं। तो इससे बचने के लिए EPFO ने ग्राहकों ने ग्राहकों को इस तरह के ठगों से सावधान रहें जिससे कि आप और आपका भविष्य दोनों ही सुरक्षित रहें।

EPFO ने जारी किया alert:

आपको बता दें कि देश में डिजिटलाइजेशन बढ़ रहा है। तो ऐसे दौर में साइबर ठग अपनी निगाह गड़ाएं हुए हैं। आज कल तो साबइबर ठग लोगों से EPFO के नाम पर कॉल करके लोगों से फ्रॉड का शिकार बना रहे हैं।

तो ऐसे में EPFO अपना फर्ज निभाते हुए खाताघारको को ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह जान लें कि EPFO किसी की पर्सनल जानकारी कॉल या मैसेज के द्वारा नहीं मांगता है। तो ऐसे में खाता धारक अपनी पर्सनल इनफॉर्मेशन जैसे आधार, पैन नंबर, UAN नंबर, बैंक अकाउंट या ओटीपी आदि को किसी के साथ शेयर न करें।

EPFO नहीं मागता डिटेल:

इसके साथ EPFO ने यह भी कहा कि खाताधारकों को इन जानकारी को ऑनलाइ सोशल मीडिया पर शेयर करने से मना किया है। ध्यान रखें कि अपनी बैंक की सारी डिटेल किसी के भी साथ बिना सोचें समझें शेयर न करें ऐसा करने पर फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं।

अगर फ्री में चाहते हैं सिलाई मशीन, तो यहां पर फटाफटा करें आवेदन, सरकार कर रही मदद

1 रुपये के नोट को बेच कर आप बन सकते हैं लखपति, जानें नोट की खासियत

नए साल में मार्केट में आएगा 1,000 रुपये का नोट, जानिए सरकार का ऐलान