Pan Card Changed rule: अगर आपके पुास पैन कार्ड नहीं है तो आपके सारे वित्तीय काम बीच में अटक सकते हैं। क्यों कि ऐसे मार्डन समय में यह काफी जरुरी कागजात में से एक है। अगर आप किसी बैंक में खाता ओपन करने के लिए जाते हैं तो सबसे पहले पैनकार्ड को प्राथमिकता दी जाती है, जिसके नहीं होने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

इस बीच में अगर आप अपने बच्चे का खाता खुलवाना चाहते हैं और पैन कार्ड नहीं है तो फिर आपको टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है। अब आप बच्चे का घर रहकर ही पैन कार्ड बनवा सकते हैं, जिसके लिए कुछ शर्तो का पालन करना होगा। आपको इसके लिए कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है। इससे यह साफ हो गया है कि नाबालिक भी पैनकार्ड बनवा सकते हैं।

जानिएं कब होती है पान कार्ड की जरुरत

जब माता-पिता बच्चे के नाम निवेश कर रहे हैं। इसेक अलावा बच्चे के नाम से बैंक खाता खुलवाने का प्लान कर रहे हैं। इसके लिए माता-पिता को खुद ही एप्लीकेशन करने की जरुरत होती है।

जानकारी के लिए बता दें कि नाबालिक का पैन कार्ड बनवाने के लिए माता-पिता को खुद ही आवेदन करने की जरुरत होती है। इसके साथ ही ITR फाइल करने की रिसपॉन्सबिलिटी माता-पिता की मानी जाती है। नाबालिक के नाम से जारी पैन कार्ड में फोटों और सिग्नेचर नहीं दिया जाता है। इसे सर्टिफिकेट के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। जब बच्चा 18 साल का हो जाता है, तब पैन कार्ड अपडेट के लिए एप्लीकेशन करने की आवश्यकता होती है।

ऐसे बनवाएं पैन कार्ड

पैन कार्ड बनवाने के लिए आपोक सबसे पहेल NSDL की साइट पर जाना होगा। इसके बाद फॉर्म 49A भरने के लिए निर्देश पढ़ने होंगे। फिर सही कैटेगरी चुकर सारी जानाकारी भरने की जरुरत होगी। अब नाबालिक का आयु प्रमाण पुत्र और दूसरे जरुरी कागजातों को अपलोड करने की जरुरत होगी। इस काम को आप घर बैठे भी कर सकते हैं।

जरुर पढ़ें:- केवल एक बार के रिचार्ज पर मिलेगा 84 दिनों तक छुटकारा, फ्री कॉलिंग और ज्यादा डेटा के साथ और भी कुछ

Aadhaar card linked to DL: फटाफट ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से करे लिंक, जानिए आसान तरीका

Aadhaar card: अगर मोबाइल नंबर से है लिंक आधार कार्ड, दस्तावेज की नहीं होगी जरुरत, जानिएं पूरी जानकारी