Gold Price Today: देशभर में मार्केट में इन दिनों सोना औऱ चांदी के दाम काफी उपर नींचे हो रहे हैं। जिसके चलते हर किसी के जेब का बजट बिगड़ता जा रहा है। घर में शादी हैं तो फिर खरीदारी करने का यह सबसे अच्छा मौका है। क्यों कि गोल्ड अपने अधिकतम स्तर से करीब 43,000 रुपये कम में बिक रहा है।

कम कीमत के कारण मार्केट में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। जिसका लाभ आप भी आराम से उठा सकते हैं। सर्राफा जानाकारों के मुताबिक अगर आपने अब गोल्ड नहीं खरीदा तो फिर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। गोल्ड 273 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से इजाफा दर्ज की गई है, जबकि चांद का रेट 946 रुपये प्रति किलो की दर से बढ़ गया है।

आपको बता दें कि गोल्ड अपनी कीमत से 54700 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा है। चांदी बढ़कर 68800 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। अभी लोगों के पास 1500 रुपये प्रति 10 ग्राम औऱ चांदी 11,000 रुपये प्रति किलों के हिसाब से दर्ज किया गया है।

जानें सभी कैरेट वाले गोल्ड का रेट (Gold Price Today)

भारतीय सर्राफा मार्केट में बीते मंगलवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 273 रुपये बढ़कर 54639 रुपये दर्ज किया गया। 23 कैरेट वाला गोल्ड 272 रुपये बढ़कर 54420 रुपये देखने को मिला है। 22 कैरेट वाला गोल्ड 250 रुपये बढ़कर 50049 रुपये हो गया है। वहीं 18 कैरेट वाला गोल्ड 204 रुपये बढ़कर 40979 रुपये दर्ज किया गया। 14 कैरेट वाला गोल्ड 160 रुपये बढ़कर 31964 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेंड हो रहा है।

ऐसे जानिए सोने का ताजा रेट

अगर आप सोने का ताजा रेट जानना चाहते हैं, जिसमें सबसे खास 22 कैरेट औऱ 18 कैरेट वाला गोल्ड है तो इसका खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के द्वारा ताजा रेट की जानकारी पा सकते हैं। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com की वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं। अगर आपके यहां पर शादी औऱ समारोह हैं तो सोने का खरीदारी करने में बिल्कुल भी देरी न करें।

जरुर पढ़ें:- WhatsApp दे रहा बंपर कमाई का मौका, जानें कैसे

BSNL य़ूजर्स के लिए बुरी खबर, आने वाले 24 घंटे में बंद हो जाएंगे BSNL सिम, कंपनी ने दिया नोटिस, जानें डिटेल

कहीं-कभी भी हो पैसों की जरुरत, तो 3 से 5 मिनट में पाएं 50 हजार रुपये का लोन, जानिए पूरी डिटेल