BSNL one year plan: अगर आप BSNL यूजर हैं तो फिर यह खबर ध्यान देने वाली खबर है। अब देश की बड़ी-बडडी टेलीकॉम कंपनियों में गिने जाने वाली BSNL नए-नए प्लान लेकर आ रही है, जिसका आप आराम से लाभ उठा सकते हैं। BSNL के तमाम प्लान ऐसे हैं, जो कि मार्केट में गदर मचाने के साथ जियो और Airtel पर भारी पड़ रहे हैं।
BSNL के इस धाकड़ प्लान, जिनकी कीमत भी काफी अधिक नही हैं,लेकिन एक बार रिचार्ज कराने पर 730 GB डेटा तक बिल्कुल आजाद हो जाएंगे। BSNL का यह प्लान बाकी सभी कंपनियों के ऊपर भारी पड़ रहा है, जिसका आप फटाफट लाभ उठा सकते हैं।
BSNL के 2399 प्लान पर मिल रहा ये सब
आपको बता दें कि इस प्लान में आपको 730 जीबी तक डेटा मिल रहा है, जो कि 2 जीबी तक का डेटा हर रोज के हिसाब से मिलेगा। जब किसी युजर्स को अगर रोज 2 जीबी वाला डेटा खत्म होगा तो वह 40 kbps की स्पीड से नेट चला सकता है।
इसके साथ ही इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकर कॉल और STD कॉलिंग के साछ 100 SMS की सुविधा मिलती है। वैलिडिटी की बात करें तो इसमें ग्राहकों को करीब 395 दिन की वैधता मिलती है। जिसमें 1 साल यानि कि 12 महीने की बजाय 13 महीने की वैधता मिलती है।
कंपनी ने मंनोरंजन का भी इस प्लान में पूरा ध्यान रखा है कंपनी ने अपने इस प्लान में 30 दिनों के लिए Eros Now Entertainment और फोकट्यून की मेंबरशिप फ्री मिलती है। इसके साथ ही कंपनी इस प्लान में कॉलर ट्यून की जैसी सेवा भी मुफ्त में मिलती है।
BSNL के ब्रॉडबैंड प्लान में 1 साल की वैलिडिटी
BSNL अपने ब्रॉडबैंड प्लान के द्वारा यूजर्स को 1 साल की वैधता दे रहा है जो कि 7,188 रुपये की कीमत वाला एक प्लान पेश करती है जिसमें यूजर्स को 60 60 Mbps की स्पीड पर FUP के आधार पर 3300 GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही इस प्लान में टेलीफोन के द्वारा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
इसके अलावा कंपनी पूरे साल की वैलिडिटी वाला एक प्लान पेश करता है जिसकी कीमत 3,948 रुपये की है। यूजर्स को इसमें 20 MBPS की स्पीड के साथ 1 हजार जीबी का डेटा मिलता है। इसके साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और STD कॉल की सुविधा उपलब्ध मिल रही है।
जरुर पढ़ें:- नए साल से जारी होगा नया 1,000 रुपये का नोट, RBI की ओर से जारी की गई बड़ी जानकारी
कोहरे की चपेट में लोगों का सफर, करीब 200 से ज्यादा ट्रेनें कैसिंल, यहां पर चेक करें लिस्ट
सरकार इस योजना के तहत दे रही 10 लाख रुपये, फटाफट करें ऐसे करें आवेदन