आदर्श पाल कानपुर: भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुक्रवार को अपने एक स्टेटमेंट में कहा कि बैंक ने कुछ समय के लिए होम लोन (Home Loan) पर ब्याज दरों को वार्षिक रुप से 6.76% से कम करके 6.50% कर दिया है। बैंक ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा कि जारी की गई नई दरें कर्जधारक के क्रेडिट प्रोफाइल से 30 जून 2022 तक लागू होंगी। बैंक के जनरल मैनेजर एचटी सोलंकी ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा कि पिछले कुछ महीनों में घरों की बिक्री में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। और वे घर खरीदने वालों को कहा कि यह उनके लिए अच्छा अवसर है। और मुझे इस पर खुशी है।

ऑफर का समय है सीमित

दरअसल, यह ऑफर घर खरीदने वालों के लिए लिमिटेड़ समय के लिए ही दिया जा रहा है। अगर आप भी घर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो बैंक के द्नारा दिए गए इस ऑफर का फायदा ले सकते है। होम लोन का यह विशेष प्लान 30 जून, 2022 तक के लिए दिया गया है। मतलब इस समय के अन्तराल में आप होम लोन लेने के लिए बैंक में ऐपलीकेशन करते हैं। तो आपके इसी ब्याज दर पर श्रण मिलेगा। इसका अर्थ मौजूदा ग्राहकों इस कटौती का लाभ नही मिलेगा।

यह भी पढ़े : ELON MUSK OFFERS TO BUY TWITTER: Twitter को खरीदने के लिए Elon Musk के पास 46.5 अरब डॉलर का फंड तैयार, जानिए कैसे जुटाए ये पैसे

Bank of Baroda Home Loan :

कौन उठाएगा इस ब्याज दर का लाभBank of Baroda Home Loan

यह नई ब्याज दर आवासीय कर्ज लेने वाले ग्राहकों और जिन्होंने दूसरे बैंक से कर्ज लिए हैं। उनके खाते भी बीओबी में ट्रान्सफर कर दिए जाएगें। यह पूरी रकम कर्जों पर उपलब्ध होगी जिन ग्राहकों के सिबिल अंक 771 या उससे ज्यादा है। उनको प्रदान की जाएगी। आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने 31 मार्च 2022 तक कुछ स्पेशल ग्राहकों 6.50 फीसदी साल की दर से ब्याज देता था। इसके उपरान्त बैंक ने 1 अप्रैल 2022 से ब्याज दर को बढ़ाकर 6.75% वार्षिक कर दिया था और बैंक ने एक बार फिर होम लोन की ब्याज दर को घटाया दिया है।

प्रोसेसिंग फीस से मिलेगी छूट

आपको बता दें कि अगर आप अपना होम लोन किसी दूसरे बैंक से बैंक ऑफ बड़ौदा में ट्रांसफर करवाते हैं तो आपको 6.5% की दर से आपको लोन प्राप्त होगा। बैंक ने इस विशेष ऑफर के द्वारा प्रोसेसिंग फीस में भी छूट देने के बारे में सोचा है। इस समय के बीच में किए जाने वाले होम लोन एप्लीकेशन के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा के जीएम एचटी सोलंकी ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा कि पिछले कुछ महीनों में घरों की बिक्री में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। और वे घर खरीदने वालों को कहा कि यह उनके लिए अच्छा अवसर है। और मुझे इस पर खुशी है। इन सब को मद्देनजर रखते हुए बैंक स्पेशल लिमिटेड पिरियड इंट्रेस्ट रेट पेश कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि इस ब्याज दर पर ज्यादा से ज्यादा ग्राहक अपना घर खरीदने का सपना पूरा कर सकेंगे।

यह भी पढ़े : Nestle India: नेस्ले इंडिया का 1.25 फीसदी घटा मुनाफा, मार्च में समाप्त तिमाही में 594.71 करोड़ रुपये रहा

Bank of Baroda Home Loan :

अप्लाई करने की क्या है योग्यता?

यह नई दर उन ग्राहकों के लिए लागू की गई है जो होम लोन और बेलेंस ट्रांसफर के लिए आवेदन कर रहे है और यह पूरी रकम कर्जों पर उपलब्ध होगी जिन ग्राहकों के सिबिल अंक 771 या उससे ज्यादा है। उनको प्रदान की जाएगी।

इस बात को अवश्य जान लें कि कर्जदाता कुछ कर्जधारकों को 31 मार्च 2022 तक 6.5 प्रतिशत की दर से होम लोन दे रहे थे और बैंक ने 1 अप्रैल 2022 से ब्याज दर में इजाफा कर 6.75 फीसदी कर दिया था। लेकिन उसने इसे फिर से घटा दिया है।

इसके अलावा आपको बता दें कि पब्लिक प्लेस के बैंक ऑफ बड़ौदा ने कुछ दिन पहले मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ट लेडिंग रेट्स में इजाफा किया था। बैंक द्वारा 12 अप्रैल 2022 से एमसीएलआर में 0.05% की दर से इजाफा किया गया है। इसके द्वारा एक साल के लिए MLCR में इजाफा कर 7.35 फीसदी कर दिया गया था। आपको बता दें कि अधिकतर कंज्यूमर लोन जैसे ऑटो लोन, पर्सनल लोन और होम लोन एक साल के लिए एमसीएलआर पर होती है। बैंक ने स्टॉक मार्केट को बताया कि उसने एमसीएलआर को मंजूरी दे दी है जो कि 12 अप्रैल 2022 से लागी होगी।

Bank of Baroda Home Loan: