7th Pay Commission: नया साल आ गया है और नए साल के 5 दिन हो गए हैं। सरकार भी नए साल में लोगों के लिए नए-नए फैसले ले रही है, जिसके बाद लोगों के चेहरे पर एक रौनक दिखाई दे रही है। ऐसे में अगर आप केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनधारक हैं तो फिर यह खबर खास आपके लिए हो सकती है। बता दें कि केंद्र सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों की झोली खुशियों से भरने जा रही है।
बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी होने की संभावना हो रही है। यहीं नहीं केंद्रीय कर्मचारियों को बाकी का 18 महीने का DA arrear का पैसा भी जल्द ही मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो फिर करीब 1.25 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को इसका लाभ मिलेगा। सरकार ने अभी ऑफिशियल रुप से कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों में इसको इस महीने के आखिर तक करने की बात की जा रही है।
DA में होगा इतना इजाफा
बता दें कि केंद्र सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के DA में भी जल्द बढ़ोतरी कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी, जिसके बाद से यह बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा। इस समय कर्मचारियों को 38 फीसद DA का लाभ मिल रहा है, और अगर 4 फीसद DA की बढ़ोतरी होती है तो कर्मचारियों के वेतन में इजाफा होना संभव है। सरकार किसी भी दिन यह ऐलान कर सकती है।
बहुत जल्द मिलेगा DA arrear का पैसा
आपको बता दें कि सरकारी कर्मचारियों को अभी 18 महीने के DA का पैसा नहीं मिला है, जिसका इंतजार सभी लोग कर रहे हैं। 7वें वेतन आयोग (7th Pay commission) के तहत बाकी मिलता है तो उनके लिए काफी लाभदायक होगा। नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के शिवगोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 कर्मचारियों का 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपये बाकी है।
लेवल 13 और लेवल-14 पर एक कर्मचारी के हाथ में 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपए का बाकी दिया जाएगा। इससे कर्मचारियों के मालामाल होने का सपना साकार होगा।
जरुर पढ़ें:- पीएफ खाताधारकों को बड़ा झटका, सरकार ने किया ये बड़ा फैसला
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में बिना रिस्क के मिलेगा तगड़ा रिटर्न, मिलता हैं टैक्स बेनेफिट और दूसरे लाभ
बेटी की पढाई और शादी के खर्च से मिलेगी मुक्ति, केवल 150 रुपये के निवेश पर मिलेगा 25 लाख रुपये का फंड