1 Rupee Rare note: आज के समय पुरानें नोट और सिक्को (Old Note and Coin) को बेचने का चलन काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है। लोग इसके द्वारा काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं। अब अगर आप पराने नोट और सिक्कों को बेचकर अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा। इन पुरानें नोट और सिक्कों को सेल करने के लिए कई सारी साइट बनाई गई हैं जो कि सिक्कों को खरीदती और बेचती हैं। यहीं नहीं इन सिक्कों की मुंहमांगी कीमत मिलती है। तो ऐसे में हम आपको 1 रुपये के खास नोट (1 Rupee Note) के बारे में जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
1 Rupee Rare note की खासियत:
अगर आपके पास 1 रुपये का खास नोट है तो आप घर में बैठे मलामाल हो सकते हैं। इस खास नोट की मार्केट में कीमत हजारों रुपये के बाराबर है। अब अगर आपके पास 1 रुपये का नोट एक या फिर उससे ज्यादा हैं तो आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से 45 हजार रुपये मिल सकते हैं। जबकि इसके लिए कुछ शर्तों को रखा गया है। बता दें कि यह नोट 1957 में बना था और इसके साथ गवर्नर HM पटेल का साइन होना चाहिए। इसके साथ ही इस नोट का सीरीयल नंबर 123456 हो।
बहराल आपको बता दें कि पुराने नोट की मार्केट में इसलिए मांग काफी होती है क्यों की लोग इन नोटों का कलेक्शन करते हैं। इसके लिए वो मुंहमांगी कीमत देने के लिए तैयार हो जाते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने इस नोट को 26 साल पहले सर्किलेशन से बहार कर दिया था। लेकिन जनवरी 2015 से 1 रुपये के नोट की छपाई फिर से शुरु कर दी थी। इस खास नोट को सेल करने पर 7 लाख रुपये मिल रहे हैं। अगर आपके पास ऐसा नोट है तो काफी सारा पैसा कमा सकते हैं। इसी तरह 1,10,20,50,100 और 500 रुपये के नोटों से लोग हजारों और लाखों रुपये कमा रहे हैं।
इस तरह करें से सेलिंग
अगर आपको यह 1 रुपये का नोट सेल करना है तो आपको Ebay, CoinBazaar और Quikr पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद सिक्के की फोटो को खीचकर अपलोड करना होगा। जब कोई इस सिक्के को खरीदने का सोचेगा तो आपसे सीधा संपर्क करेगा।
जरुर पढ़ें:- WhatsApp दे रहा बंपर कमाई का मौका, जानें कैसे
कहीं-कभी भी हो पैसों की जरुरत, तो 3 से 5 मिनट में पाएं 50 हजार रुपये का लोन, जानिए पूरी डिटेल