Air Cargo Service: सबसे बड़ी ई-कॉमर्स साइट अमेज़न ने देश में एक बड़ा कदम उठाया है औऱ अब ग्राहकों को सरल और सुविधाजनक डिलीवरी देने के लिए एक नई सेवा को लॉन्च किया है जिससे न केवल डिलीवरी फास्ट होगी ब्कि यूजर्स का एक्सपीरियंस भी काफी बेहतरीन होगी। दरअसल कंपनी ने भारत में अमेजन एयर सर्विस को लॉन्च किया है यह एक एयर कार्गों सर्विस है जिसकी सहायता से कंपनी खरीदारों को जल्द से डिलीवरी कर पाएगी। इस सर्विस के आने के बाद से अब आने के बाद फ्लिपकार्ट कई दूसरी ईकॉमर्स कंपनियों को बड़ी टक्कर देने वाली है।

यहां पर पहले से हवाई जहाज से होती है डिलीवरी

बता दें कि भारत इकलौता देश नहीं है जहां पर अमेजन ने एयर कार्गो को सेवा को शुरु किया है दरअसल भारती तीसर ऐसा देश है जहां पर इस सेवा को शुरु किया गया है। इससे पहले यूनाइटेड स्टेट्स और यूरोप में कंपनी ने अमेजन एयर सर्विस को लॉन्च किया था औऱ यहां पर ग्राहकों को काफी तेज डिलीवरी ऑफर की जा रही है। जिससे कि एक्सपीरियंस इतना बेहतर हो चुका है कि अब प्रोडक्ट्स को बुक करने औऱ प्रोडक्ट्स को रिसीव करने का समय कम हो गया है जो कि किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के लिए एक बड़ी सफलता है।

आपको बता दें कि ई-कॉमर्स साइट अमेजन ने बोइंग 737 800 विमान का कार्गो स्पेस उपयोग करने का मन बनाया है और कंपनी इससे पहले बेंगलुरू और मुंबई औऱ हैदराबाद सहित दिल्ली में भी डिलीवरी ऑफर करेगी। बता दें कि कंपनी ने बेंगलुरु आधारित कार्गो एयरलाइन क्विक जेट के साथ साझेदारी की है जिसके बाद यह सेवा को शुरु किया है।

जरुर पढ़ें:- कोटक बैंक को ब्याज से हुई 5653 करोड़ रुपये की कमाई, 31 फीसदी बढ़ गया प्रॉफिट

20 रुपये का ये नोट बना देगा लखपति, जानिए बिक्री करने का तरीका

10 रुपये की ऑनलाइन नीलामी कर होंगे अमीर, फटाफट इतने लाख रुपये में करें बिक्री