Airtel Plan: देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने-अपने सस्ते प्लान यूजर्स के लिए पेश कर दिए हैं। इसमें सबसे ऊपर Airtel है जो कि यूजर्स को काफी सस्ते में काफी सारी सुविधाएं दे रहा है। आपको बतादें कि Airtel ने चोरी से यूजर्स के लिए 35 रुपये वाला प्लान पेश कर दिया है जिसके बाद से सभी टेलिकॉम कंपनियों के पसीने छूट रहे हैं। आखिर क्या आप जाननाचाहते हैं कि इस प्लान में ऐसा खास क्या है। इस प्लान को Airtel मोबाइल ऐप के द्वारा रिचार्ज कर सकते हैं। यह प्लान डेटा यूजर्स को डेटा की सुविधा देता है। इस प्लान की वैलिडिटी मौजूदा प्लान के बराबर है। इस प्लान की कुछ खासियत के बारे में डिटेल से जानते हैं।
Airtel 35 रुपये वाले प्लान की खासियत
टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के अनुसार, Airtel का 35 रुपये वाला प्लान 2 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा। इसमें यूजर्स को 2 जीबी का डेटा का लाभ दिया जाएगा। इस अर्थ है रोज आपको 17.5 रुपये खर्च करने है। बतादेंकि इस डेटा प्लान की कीमत काफी नहीं है लेकिन जब 19 रुपये वाले डेटा प्लान से कंप्येर करते हैं तो 35 रुपये वाला प्लान आपको और भी सस्ता लगेगा। क्यों कि 19 रुपये वाला प्लान आपको 1 जीबी डेटा देता है जोकि 1 दिन की वेलिडिटी के साथ आता है। इस हाल में यह 35 रुपये वाला प्लान काफी सस्ता हो जाता है।
आपतो बता दें कि यह 35 रुपये वाला प्लान यूजर्स के लिए एक बेस्ट ऑप्शन के तौर पर हो सकता है। जो कि 2जीबी का डेटा देता है। वहींं Airtel में 3 जीबी का डेटा 58 रुपये में मिलता है, जो कि यूजर्स के लिए काफी मंहगा हो जाता है यह डेटा प्लान खास तौर पर Airtel के 5जी यूजर्स के लिए है। वह यूजर्स यह डेटा प्लान इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर उनके द्वारा डेली डेटा पैक खत्म हो गया है तो वह इससे अपने नेट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
कंपनी बहुत जल्द ही इस प्लान को अपनी ऑफिशियल साइट पर अपडेट कर सकती है। अगर आप Airtel से यह डेटा वाउचर नहीं चाहचे हैं तो कंपनी के बाकी के प्लान देख सकते हैं।
जरुर पढ़ें: 50 रुपये का पुराना नोट बना रहा लखपति, बस करें ये छोटा सा काम
किसी गुल्लक में पड़ा है 1994 का 2 रुपये का सिक्का बना रहा अमीर, जानिए कैसे