Wheat Price in India: लगातार बढ़ती महंगाई के साथ आम आदमी से लिए काफी जरुरी खबर जारी हुई है। इसके लिए केंद्र सरकार ने गेंहूं और आटे की कीमतों को कम करने के लिए कई खास प्लान बना रही है। आटा मिलों के शीर्ष संगठन ने 30 लाख टन गेंहूं को खुले मार्केट में बेचने के सरकार के फैसेल की काफी तारीफ की है। सरकार की ओऱ से आटे की कीमतों को कम करने के लिए यह बड़ा कदम उठाया गया है। इससे गेंहू और गेंहूं के आटे की कीमतों में 5 से 6 रुपये की कमी आएगी।
कीमतों पर रोक लगाने के लिए लिया फैसला
केंद्र सरकार ने बुधवार को गेहूं और गेहूं के आटे की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के लिए बफर भंडार से 30 लाख टन गेहूं को खुले मार्केट में बेचने की घोषणा की थी। भंडारण को सरकारी भारतीय खाद्य निगम के द्वारा अगले दो महीनों में कई माध्यमों से बेचा जाएगा।
ई-नीलामी के द्वारा बेचा जाएगा
आपको बता दें कि जहां पर गेंहूं आटा मिल मालिकों जैसे कि थोक व्यापारियों को ई-नीलामी के द्वारा बेचा जाएगा वहीं गेंहू पीसकर आटा बनाने और उसे जनता तक 29.50 रुपये के अधिकतम खुदरा मूल्य में पहुंचाने के लिए FCI गेहूं को सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों को 23.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचेगा।
वहीं रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने PTI भाषा में कहा कि हम सरकार के कदम का स्वागत करते हैं यह फैसला एक महीने पहले ही ले लेना चाहिए था। यह सही कदम है थोक और खुदरा कीमतें जल्द ही 5 से 6 रुपये प्रति किलोग्राम तक कम हो जाएंगी।
कितनी है गेंहीं की कीमत
सरकारी आंकड़ो के अनुसार प्रमुख शहरों में गेहूं की औसत कीमत इस बुधवार को 33.43 रुपये प्रति किलोग्रम की रही है, जबकि पिछले साल इस समय 28.24 रुपये प्रति किलोग्राम थी। गेंहू के आटा की औसत कीमतें 37.95 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से दर्ज की गई हैं। जो कि पिछले समय 31.41 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
जरुर पढ़ें:- बजट से पहले खाते में आएगा 13वीं किस्त का पैसा, जल्दी से जानें नया अपडेट
EPFO Complain Process: PF से जुड़ा हुआ कोई भी काम झट से होगा पूरा, इस तरह करें शिकायत
सिर्फ आधार नंबर से पैसे ट्रांसफर करने की मिलेगी सुविधा, OTP और पिन की नहीं पड़ेगी जरुरत