Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट के भाषण के समय देश की जनता को कम कीमत में घर देने का काफी बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) का बजट का आवंटन पहले की तुलना में 66 फीसदी तक बढ़ा दिया है। इसके बाद अब ये बजट बढ़कर 79,000 करोड़ रुपये से अधिक कर दिया गया है।

बता दें कि वित्त वर्ष 2022 से 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री आवास स्कीम (PMAY) के तहत 48 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया था। प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य देश के सभी लोगों को अपना घर देना है। इस स्कीम के तहत सरकार उन लोगों को घर बनाने के लिए पैसा दे रही है, जिनके पक्के घर नहीं हैं।

ये भी पढ़े: Yes Bank के शेयर में 30 फीसदी की गिरावट, जल्दी से जानें क्या करें

गरीबों को मिलेगी छत

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत हर वित्त वर्ष में अलग-अलग लक्ष्य देश की सरकार और राज्य सरकार से आवंटित किए जाते हैं। वहीं इस स्कीम में आवेदन करने के लिए पात्रता की बात करें तो इस योजना में गरीब परिवारों को घर दिए जाते हैं। इसमें उन लोगों को घर दिया जाता है, जिनके पास पक्का मकान न हो। आवास स्कीम के तहत लिस्ट तैयार करते समय चेक किया जाता है। कि लाभार्थी के पास कोई मोटर या फिर दो-पहिया वाहन तो नहीं है। इसके साथ दूसरे भी मानक तय किए गए हैं।

ये लोग योजना के नहीं है पात्र

इसके अलावा अगर किसी के पास 50 हजार रुपये या फिर अधिक का किसान क्रेडिट कार्ड है, तो उसको पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलता है। इसके अलावा परिवार में अगर कोई सरकारी कर्मचारी है तब भी वह परिवार इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है। अगर किसी परिवार में कोई शख्स 10 हजार रुपये प्रति माह कमा रहा है तो उसे आवास योनजा का लाभ नहीं मिलेगा। ठीक इसी तरह से अगर किसी परिवार के पास फ्रिज है, तो लैंडलाइन कनेक्शन है या फिर ढ़ाई एकड़ या फिर इससे अधिक की जमीन है तो वह इस योजना की पात्रता में नहीं आता है। आवास स्कीम की लिस्ट तैयार करते सम इन बातों का रखे ध्यान, तैयार की जाती है

अभी तक देश के लाखों लोग इस स्कीम का लाभ उठा चुके हैं। इस स्कीम के तहत मैदानी इलाकों में घर के निर्माण के लिए 1,20,000 रुपये और पहांड़ी इलाकों के लाभार्थियों को 1,30,000 रुपये की राशि सरकार की तरफ से दी जाती है। सरकार की तरफ से बजट में इस स्कीम को हमेशा से ही पहली लिस्ट में रखा गया था, और इस बार भी बड़ा कदम उठाते हुए इसका बजट बढ़ाया गया है।

LATEST POSTS:-