Senior Citizens FD Scheme: अगर आप सीनियर सिटीजन हैं या फिर फिक्स डिपाजिट (Fixed Deposit) में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं। तो यह खबर आपके लिए ठीक साबित हो सकती है। कुछ बैंक पिछले कुछ माह से अपने सीनियर सिटीजन और उपभोग्ताओं के लिए फिक्स डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर जबरदस्त ब्याज दे रही है। सीनियर सिटीजन को फीक्सडिपॉजिट पर सबसे अधिक इंटरेस्ट देने वाली बैंक के बारे में जानकारी दे रहे है। जिसकी सहायता से आप अपना फैसला कर सकते हैं।
RBI ने बढाया रेपो रेट: Senior Citizens FD Scheme
आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) लगातार अपने रेपो रेट (Repo Rate) में इजाफा कर रहा है। इसक सीधा प्रभाव बैंक की डिपॉजीट स्कीम यानि Fixed Deposit, रेकरिंग डिपाजिट (Recurring Deposit) और सेविंग खाते (Savings Account) की ब्याज दरों पर पड़ रहा है हाल ही में कई बैंकों ने सीनीयर सिटीजन के लिए FD ब्याज दरों में बदलाव किया गया है।
बैंक दे रहा इतने फीसदी ब्याज:
आपको बता दें कि सीनीयर सिटीजन को FD इस हफ्ते डीबीएस बैंक (DBS Bank) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने इंटरेस्ट दर में बढ़ोतरी की गई है। यूनियन बैंक की नई ब्याज दरें 25 नवंबर 2022 से लागू हो गई है पब्लिक सेक्टर का बैंक यूबीआई (UBI) अपने आम ग्राहकों को क्रमशः 800 दिन और 3 साल के समय में मैच्योर होने वाली FD पर 7.3 फीसदी तक का इंटरेस्ट दे रहा है। वहीं सीनियर सीटीजन ग्राहकों उसी समय वाले FD पर बैंक 0.5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। इसका अर्थ UBI में 60 साल से अधिक के लोगों को 800 दिन और 3 साल के समय में मैच्योर होने वाले FD पर 7.8 फीसदी इंटरेस्ट प्राप्त किया जा रहा है।
RBL Bank:
आरबीएल बैंक (RBL Bank) अपने 60 साल से अधिक के ग्राहकों को FD पर 7.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। इस दर पर रिटर्न पाने के लिए 60 साल से अधकि उम्र के ग्राहको को 725 दिनों में मैच्योर होने वाले फिक्सडिपॉजिट प्लान में इनवेस्टमेंट करना होगा।
जरुर पढ़ें:- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की लगी लॉटरी! सरकार देने जा रही है 18 महीने का बकाया DA
Old Pension Scheme को लेकर नीति आयोग ने जताई चिंता, भविष्य में भावी करदाताओं पर पड़ सकता है भार
1 दिसंबर से बदल जाएंगे आम लोगों से जुड़े ये नियम, जेब पर कम हो सकता है बोझ