SBI started new service: देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने पेंशनर्स के बाद अब फैमली पेंशनर्स के लिए बड़ी घोषणा की है। दरअसल SBI के द्वारा यह ऐलान किया है कि अब फैमली पेंशनर्स को भी लाइफ सर्टिफिकेट देने के लिए बैंक शाखा में जाने में जरुरत नहीं है। और अब घर में रहकर ही वीडियों कॉल के द्वारा लाइफ सर्टिफिकेट को जमा करा सकते हैं। फैमली पेंशनर्स SBI के SBI Pension Seva Mobile App से या फिर साइट https://www.pensionseva.sbi/PDF/HelpDocumentVLC.pdf के द्वारा वीडियों कॉल की सुविधा से जमा करा सकते हैं। SBI के द्वारा दी जाने वाली ये मुफ्त में सुविधा न केवल आसान और मुफ्त है बल्कि काफी तेज और सेफ भी है।
पहले इन पेंशनर्स के लिए थी यह सुविधा: SBI started new service
आपको बता दें कि State Bank of India पहले केवल साधारण पेंशनर्स को ही विडियों लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा प्रदान कर रहा था। लेकिन अपने मोबइल ऐप और साइट में बदलाव करने के बाद बैंक ने अब फैमली पेंशनर्स के लिए भी ये सेवाएं और सुविधाएं शुरु कर दी हैं। इसकी खास बात यह है कि फैमली पेंशनर्स को इस सुविधा के लिए किसी प्रकार की कोई भी फीस जमा कराने की आवश्यकता नही होगी और यह पूरी तरह से मुफ्त भी है।
कौन होते हैं ये फैमली पेंशनर्स:
फैमली पेंशनर्स उन पेंशनभोगियों को कहते हैं जो कि किसी भी कर्मचारी या फिर पेंशनर की मौत के बाद पेंशन प्राप्त करते हैं। फैमली पेंशनर में किसी मृत कर्मचारी या पेंशनर की पत्नी और बच्चे शामिल होते हैं।
लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की क्यों पड़ती है जरुरत:
लाइफ सर्टिफिकेट को जीवन प्रमाण पत्र के नाम से भी जाना जाता है। लाइफ सर्टिफिकेट किसी पेंशनर या फिर पेंशनभओगी के जिंदा होने का सबूत होता है। पेंशन होल्डर को प्रत्येक वर्ष ये लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना होता है। अगर कोई पेंशनर किसी साल अपना लाइफ सर्टिफिकेट न कराए तो उसके अकाउंट में पेंशन की रकम आनी बंद हो जाती है।
जरुर पढ़ें:- क्या LIC में ग्राहकों को KYC अपडेट न करने पर लगेगा जुर्माना? जानिए पूरा मामला
जानिएं Home Insurance पॉलिसी के फायदे, घर के नुकसान होने पर मिलेगी पूरी सुरक्षा!