SBI MCLR Hike: अगर आपने भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से किसी प्रकार का लोन ले रखा है या फिर लोन लेने के लिए सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। जहां पर आज से SBI के लोन पर ब्याज दर काफी मंहगी हो गई है। SBI की ओर से मार्जिनल कॉस्ट ऑफ बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 25 बेसिस प्वाइट की बढ़ोतरी की गई है। इससे बैंक के ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। जिसके बाद बैंक से मिलने वाले सारे लोन मंहगे हो गए हैं। इसके साथ ही होम लोन के ब्याज में भी बढ़ोतरी देखी गई है। यानि कि इस फैसले के बाद से नए पुराने दोनों ग्राहक प्रभावित होंगे।
रेपो रेट में 2.25 फीसदी तक का इजाफा: SBI MCLR Hike
MCLR में बढ़ोतरी की जानकारी को बैंक की ऑफशियल साइट पर किया गया है। बैंक की ओर से ब्याज की दर के बढ़ने का फैसला बीते दिनों RBI की ओर से रेपो रेट के बढ़ाए जाने के बाद आया है। बता दें कि केंद्रीय बैंक की ओर से दिसंबर में हुई MPC मीटिंग में रेपो रेट को 36 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने का निर्णय किया गया है। इसके रेपो रेट बढ़कर 6.25 फीसदी पर पहुंच गया है। मई से लेकर अब तक RBI ने रेप रेट में 2.25 फीसदी का इजाफा किया है।
इतने फीसदी बढ़ा MLCR
आपको बता दें कि बैंक की साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक एक से तीन महीने के MLCR को बढ़ाकर 7.75 फीसदी से 8 फीसदी कर दिया गया है। वही बैंक के द्वारा बीकते 6 महीने से 1 साल के अंदर MLCR को 8.05 फीसदी से बढ़ाकर 8.30 फीसदी तक कर दिया है। वहीं 2 साल वाले MLCR में 8.25 फीसदी से बढ़कर 8.50 फसदी हो गया है। वहीं 3 साल वाले MLCR में 8.35 से 8.60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी RBI ने रेपो रेट में मई 2022 में 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी। उस दौरान बैंक की ओर से रेपो रेट को आचानक से बढ़ाया गया था। इसके बाद जून, अगस्त और सितंबर में रेपो रेट में 50-50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया गया था। इस प्रकार अब तक 2.25 फीसदी का इजाफा हो चुका है।
जरुर पढ़ें:- इस राज्य में किसानों को नहीं मिलेगा 13 किस्त का पैसा, सरकार ने दी जानकारी, जानिए कारण
OTP, PIN, पासवर्ड के बिना भी बैंक खाता हो सकता है खाली, जानिए क्या है चोरी होने का नयाा तरीका
सस्ते में बनाना चाहते हैं अपने सपनों का महल, सरकार की इस योजना में करें आवेदन