Auto Sweep Facility: मौजूद समय में हर किसी के पास लेविंग खाता है। और सभी लोग बचत करने के लिए खाता खोलते हैं। खासतौर पर बचत खाता यानि कि सोविंग करने के लिए ओपन किया जाता है। सेविंग खाते में बैंक की तरफ से ब्याज दिया जाता है। इसलिए ऐसेस में सेविंग खाते में अच्छा खासा पैसा बना रहता है। अब अगर आपके खाते में खूब सारा पैसा बना हुआ है। तो ऐसे में आप ऑटो स्वीप फैसिलिटी (Auto Sweep Facility) को ऐड कर सकते हैं। बता दें कि ऑटो स्वीप फैसिलिटी (Auto Sweep Facility) के द्वारा आप सेविंग खाते पर FD का लाभ ले सकते हैं। तो इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।
Auto Sweep Facility क्या है
अगर आप इसी खाते में ऑटो-स्वीप फैसिलिटी (Auto Sweep Facility) से ऐड करते हैं। तो खाता यान कि एक फीचर जुड़ जाता है। इसमें एक सीमा से अधिक पैसों को जमा करने पर अपने फिक्स्ड डिपॉजिट यानि कि FD में बदल सकते हैं और उतनी राशि पर FD के हिसाब से ब्याज मिलने लगता है। वहीं जैसे ही लिमिट कम होती है। वैसे FD वाला पैसा अपने आप सेविंग खाते में आ जाता है। ऐा करने से आप एक ही खाते से सेविंग खाता और FD दोनों का लाभ ले पाएंगे।
कैसे ले पाएंगे ऑटो स्वीप फैसिलिटी का लाभ
ऑटो-स्वीप फैसिलिटी का लाभ पाने के लिए अपने सेविंग खाते को FD खाते से लिंक करना होता है। इसके साथ ही आपको फंड की एक लिमिट सेट करनी होगी। एक प्रकार से कहें तो ये सुविधा लेते समय बैंक को बताना होगा कि आपके खाते में कितने रुपये होने के बाद FD खाते में ट्रांसफर हो जाए।
ऑटो स्वीप फैसिलिटी क्या हैं फायदे
आमतौर पर देखा जाता है कि खाते में जो ब्याज मिलता है वह एफडी के मुकाबले काफी कम होता है। सेविंग खाते पर आपको बैंक अधिकतर 2.50 से 4 फीसदी तक का ब्याज देती है, लेकिन FD पर आपको 5 से 7 फीसदी का भी ब्याज मिल सकता है। ऐसे में ऑटो स्वीप फैसिलिटी जुड़वाने पर आप सेविंग खाते पर FD के द्वारा अच्छा खाास रिटर्न ले सकते हैं।
बता दें कि जब भी कोई FD करवाते हैं तो उसमें एक निश्चित समय तक ब्याज जमा करना होता है। अगर आप बीच में FD तुड़वाते हैं तो आपको काफी नुकसान झेलना पड़ता है, लेकिन सेविंग खाते में ये FD जुड़ने के कारण आप ऐसे किसी भी बंधन में नहीं रहते हैं। आप कभी भी अपने खाते से पैसा निकाल सकते हैं।
जरुर पढ़ें: 50 रुपये का पुराना नोट बना रहा लखपति, बस करें ये छोटा सा काम
किसी गुल्लक में पड़ा है 1994 का 2 रुपये का सिक्का बना रहा अमीर, जानिए कैसे