PNB account: हाल ही के दिनों देश भर की सारी बैंकें खाताधारकों के लिए नई नई सेवाएं उपलब्ध कर रही हैं। जिसका लाभ आप आराम से ले सकते हैं। इस बीच में PNB ने नई धोषणा कर दी है। अगर आपका खाता Punjab National Bank (PNB) में हैं तो यह खबर खास आपके लिए हो सकती है। RBI के द्वारा रेपो रेट में इजाफे के बाद PNB ने अपने खाताारकों के लिए नया ऐलान कर दिया है।
आपको बता दें कि सभी बैंकों के बाद Punjab National Bank (PNB) ने भी अपनी FD में इजाफा कर दिया है। जिससे हर कोई मालामाल होने का सपना देखा रहा है। अगर आपका खाता PNB में हैं तो आपको FD कराने में काफी सारा ब्याज मिलने मिल सकता है। बहराल इस खबर के बारे में सारी डिटेल को जान लेते हैं।
PNB account ने की इतनी बढ़ोतरी:
Punjab National Bank (PNB) ने अपनी FD में इजाफा में बढ़त का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद खाता घारकों की खुशी का ठिकाना नही है। बैंक मैच्योरिटी के समय तक FD पर 0.95 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। जारी की गई नई दरें 19 दिसंबर से लागू हो जाएगी।
आपको बता दें कि PNB ने 2 करोड़ रुपये से कम के NRO रिटेल टर्म डिपॉजिट, PNB अधिकतम 2 से 10 करोड़ रुपये तक की डॉमेस्टिक/एनआरओ टर्म डिपॉजिट्स, सभी के लिए ब्याज दरों को बढ़ाया गया है। वहीं नॉन कॉलेबल के इजाफा 666 दिन, 3 साल से 5 सला तक और 5 साल से लेकर 10 साल तक की FD पर मैच्योरिटी पीरियड पर निर्णय किया है।
2 करोड रुपये तक के रुपये पर FD पर बढ़ोतरी:
जानकारी के लिए बता दें कि SBI पहले ही fd पर ब्याज दरों में दनादन बढ़ोतरी कर चुका है। तो ऐसे में 2 करोड तक की FD पर ब्याज पर0.65 फीसदी के इजाफे का ऐलान किया गया है। 2 करोड़ रुपये और इससे अधिक की FD पर यानि कि एक से ज्यादा FD के मामले में ब्याज दर में 1 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है।
अगर फ्री में चाहते हैं सिलाई मशीन, तो यहां पर फटाफटा करें आवेदन, सरकार कर रही मदद
1 रुपये के नोट को बेच कर आप बन सकते हैं लखपति, जानें नोट की खासियत
नए साल में मार्केट में आएगा 1,000 रुपये का नोट, जानिए सरकार का ऐलान