PM Mudra Loan: देश में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर दे रही है। इसलिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती रहती है। उन्हीं में से एक स्कीम का नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Mudra Yojana) है। इस स्कीम के जरिए केंद्र सरकार लोगों को अपना बिजनेस शुरु करने के लिए 10 लाख रुपये तक का गारंटी फ्री लोन देती है।

इस स्कीम को सरकार ने साल 2015 में शुरु कया था। अब इस स्कीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार, मुद्रा लोन (MUDRA Loan) के लाभार्थी लोने देने में अनुसशासित हैं इस योजना के तहत दिए गए लोन में एनपीए बाकी लोन के मुकाबले बेहद कम है। एनपीए का पता दायर की गई आरटीआई के जरिए पता चला है।

मुद्रा लोन में एनपीए है कम: PM Mudra Loan

आपको बता दें कि इस स्कीम की शुरुआत के बा से ही अभी तक मुद्रा लोन के तहत कुल 46,053.39 करोड़ रुपये का Non Performing Assets रहा है। ऐसे में NPA की संख्या 3.38 प्रतिशत रही है।

वहीं पूरे बैंकिंग सेक्टर में NPA को देखें तो यह 5.97 प्रतिशत रहा है। ऐसे में इस डेटा को काफी उत्साहजनक माना जा रहा है। क्यों कि बीते समय में कोरोना बीमारी और मंदी के कारण एनपीए का कम होना काफी अच्छी खबर है।

बैंकिंग सेक्टर के लोन में एनपीए में आई गिरावट:

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2021-22 के एसेसमेंट ईयर में बैंकिंग सेक्टर के NPA में काफी गिरावट दर्ज की गई है। यह 5.97 प्रतिशत जो कि बीते सालों की तुलना में बेहतर है। इस साल 2020-2021 में यह 7.3 प्रतिशत था।

वहीं 2019-2020 में 8.20 प्रतिशत, 2018-19 में 9.1 प्रतिशत, 2017-18 में 11.2 प्रतिशत, 2016-2017 में 9.3 प्रतिशत और 2015-2016 में 7.5 प्रतिशत था। ऐसे में इस फाइनेंशियल ईयर 2021-2022 का एनपीए आंकड़ा बीते 6 वर्षों में सबसे बहतर रहा है। ऐसे में यह बैंकिंग सेक्टर के लिए बहुत अच्छी खबर है।

Pradhan Mantri Mudra Loan क्या हैं:

मोदी सरकार (Modi Government) लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए पीएम मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Loan Scheme) के तहत 50 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन देती है। इस लोन के सरकार कुल तीन कैटेगरी में बांटकर देती है। पहला शिशु लोन जो कि 50 हजार रुपये तक का लोन होता है।

वहीं किशोर लोन 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की राशि मिलती है। वहीं तरुण लोन में सरकार 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन देती है। इस लोन को पाने के लिए अपने व्यापार से जुड़े कागजात लेकर बैंक जाएं। इसके बाद बैंक सभी वेरिफिकेशन के बाद यह लोन दे देगा। इस लोन लेने की आयु 18 साल से 68 साल के मध्य में है।

जरुर पढ़ें:- अगर कर रहे है शादी की तैयारी, तो जान लिजिए क्या है Wedding Insurance? कब पड़ती है इसकी जरुरत

नई इनकम टैक्स व्यवस्था में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव! बेहतर बनाने के लिए सरकार की पहल, जानिए पूरी डिटेल

सीनियर सिटीजन की लगी लॉटरी! ये बैंक FD पर दे रहा है सबसे अधिक ब्याज, जानें कितना मिल रहा है रिटर्न