Paperless Home Loan: अगर आप होम लोन लेना चाहते हैं तो बैंकों की कागजी कार्रवाई से परेशान हैं। तो आपके लिए खास खबर हो सकती है। इलेक्ट्रॉनिक्स औऱ इन्फॉर्मशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के द्वारा की गई पहल के बाद जल्द ही बिना किसी पेपर के होम लोन ले सकते हैं।
Home loan में कागजी झंझट: Paperless Home Loan
आपको बता दें कि होम लोन लेने के लिए कई सारे प्रोसेस से गुजरना होता है। इसके लिए कई सारे कागजात को जुटाने होते हैं। उस के लिए आवेदन करने के लिए इसका प्रोसेस कठिन होता है। कि कई लोग बैंकों के लोन के झमेले में नहीं पड़ते हैं। इसका फायदा तमाम NBFC उठाती है। जो कि जल्द होम लोन (Home loan) देने का ऑफर दे देती है। लेकिन ग्राहकों को ब्याज दर के रुप में इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती है। लेकिन अगर बिना किसी पेपर के होम लोन (Home loan) लेना चाहते हैं तो आपको होम लोन (Home loan) के लिए इतनी मेहनत नहीं करनी होगी।
चल रहा काम:
नैशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज (NESL) के एमडी और सीईओ देवज्योति रॉय चौधरी ने एक कार्यक्रम के समय कहा कि हाल ही में इन्फॉर्मेशन ऐंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ने एक नोटीफिकेशन जारी किया है कि जिसमें Home loan को Digital Documentation की श्रेणी में लाने की पर्मीशीन दे दी जाती है। उन्होंने कहा कि हम अभी इस पर काम कर रहे हैं। लेकिन इसमें बहुत संभावना है। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं देख पा रहा हूं कि डीमेट फॉर्मेट में किसी भी तरह का कोई कांट्रैक्ट उपलब्ध हो सकता है। NESL बैंकों के लिए डिजिटल डॉक्यूमेंटेशन को लागू करने की सर्विस मुहैया कराता है। इससे इलेक्ट्रॉनिक मॉध्यम से समझौते हो सकते हैं।
yono से SBI दे रहा है Home loan:
बैंकों ने होम लोन लेने का प्रोसेस सरल बनाने के लिए पहले ही बहुत उपाय किए होते हैं। उनका जोर Home loan पर अधिक होता है। क्यों कि इसमें ठीक-ठाक कोलेटरल होता है, जिससे उनके द्वारा दिए गए लोन पर जोखिम काफी कम होता है। इसी में लोन प्रक्रिया को बिना किसी कागज के अप्रूव करने की कोशिश जारी है। SBI ने पहले ही एक अलग लोन पोर्टफोलियो बनाया हुआ है और वह बैंक के मोबाइल ऐप के द्वारा छोटे से प्रोसेसे से Home loan देने का दावा कर रहा है। यह पोर्टफोलियों SBI ने 65,000 करोड़ रुपये से शुरु किया है। लेकिन बैंक के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा का कहना है इस वर्ष पोर्टफोलियों 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला जाएगा।
जरुर पढ़ें:- आज ही शुरु करें यह धमाकेदार बिजनेस! शादी के सीजन में होगी लाखों की कमाई
PAN Card को जल्द ही करें Aadhar Card से लिंक, नहीं किया तो होगी बड़ी मुसीबत
Top Up SIP कैसे काम करता है? निवेशक को मालामाल करने वाली इस स्कीम के बारे में जानिए