Mobile Fund Transfers: देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक एसबीआई (SBI) के द्वारा फंड ट्रांसफर (Mobile Fund Transfers) के नियमों में एक के बाद फिर से चेंजंमेंट किया गया है। SBI ने मोबाइल ट्रासफर (Mobile Fund Transfers) जैसी सुविधाओं से SMS शुल्क को हटा दिया है। ग्राहकों के द्वारा अब (USSD Unstructured Supplementary Service Data) सेवाओं का प्रयोग करके उसके बिना किसी भी दूसरी राशि का भुगतान आसानी से कर सकते हैं और लेन-देन की प्रक्रिया को जारी रख सकते हैं।
बैंकों का कहना है कि इस पर यूजर्स पर काफी कम बोझ पड़ेगा और मोबाइल के ट्रासफर (Mobile Fund Transfers) से लेन-देन काफी किफायती और आसान हो जाएगा। बैंक का ये सब करने का उद्देश्य अनुश्चित और गरीब लोगों के बीच फोन बैकिंग को पॉपुलर करना है। बैंक ने इस पर लोगों को जानकारी दी की बैंक के बंद होने पर और फीस कम होने पर मोबाइल बैंकिंग के द्वारा फंड और मनी के ट्रांसफर (Mobile Fund Transfers) में लोगों को काफी आसान सी सुविधा हो जाएगी और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इसका उपयोग कर पाएंगे।
SBI के द्वारा अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से एक इन्फोग्राफिक शेयर किया गया है जिसमें लिखा है कि मोबाइल फंड ट्रासफर पर अब से मैसेज का लग रहा शुल्क माफ कर दिया गया है। यूजर्स बिना किसी अन्य शुल्क के आसान प्रक्रिया से लेन-देन कर सकते हैं।
यूएसएसडी क्या है?
Unstructured Supplementary Service Data जिसको USSD के नाम से जाना जाता है। एक ऐसी सेवा है जो कि पैसों के ट्रासफर (Mobile Fund Transfers) करने में उपयोग की जाती है। बिना किसी स्टेटमेंट के जेनरेट करने और कई दूसरी चीजों के लिए किया जा सकता है। इस सर्विस के साथ यूजर्स बिना किसी मोबाइल फोन या इंटरनेट कनेक्टिविटी के बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। बैंक के द्वारा दिया गया फीचर केवल स्मार्टफोन पर काम करता है।
इसका इस्तेमाल कैसे करें? Mobile Fund Transfers
*99# कोड के साथ स्मार्टफोन बैंकिग का इस्तेमाल करके, यूजर्स बिना किसी स्मार्टफोन और बिना किसी इंटरनेट कनेक्टिविटा के फंड ट्रासफर और खाते के स्टेटमेंट जैसी आधारित बैकिंग सेवाओं का फायदा ले सकते हैं। इसके इस्तेमाल से पैसों के सारे तरह के लेन-देन जैसे पैंसो मंगाने, पैसे भेजने, पैसों की जांच, मिनी स्टेटमेंट और UPI PIN के बदलने जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
किस प्रकार करें रजिस्ट्रेशन:Mobile Fund Transfers
- मोबाइल बैकिंग के लिए पंजीकरण करने के लिए 9223440000 पर मैसेज सेंड कर सकते हैं।
- इसमें आपको यूजर आईडी और डिफॉल्ट MPIN ऐसे भेजा जाएगा।
- इसके लिए एक यूजर आईडी बनाएं और ऑप्शन को चुनें।
- दर्ज किया गया पुराना MPIN को सबमिट करें।
- इसके बाद अपनी सहुलियत के अनुसार MPIN को सबमिट करें।
- इसके बाद नए MPIN की पुष्टि करें।
- आपको बता दें कि आप एटीएम इंटरनेट बैंकिग के लिए बैंक की शाखा में जाकर भी इस सुविधा को ले सकते हैं।
ATM में डेबिट कार्ड स्वाइप करें:
सबसे पहले मोबाइक रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद बैंकिंग के ऑप्शन को चुनें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद इसको अप्रूव करें। इसके बाद SBI में लॉगइन करें और ईसर्विस की सुविधा लें। इसके बाद स्टेट बैंक फ्रीडम विकल्प को चुनें और अंत में पंजीकरण के लिए यूजर आईडी और मोबाइल नंबर को सबमिट करें।
इन तरीकों से आसान हो जाता है Home Loan लेने का प्रोसेस, जानें कैसे होगी EMI कम!
सरकार गेहूं के जमाखोरों पर कर सकती है कार्रवाही, देश में है गेंहू का पर्याप्त भंडार