MCLR Rates Hike: देश की सबसे बड़ी बैंक SBI ने 1 साल की सीमांत लागत मं आधार पर लोन के रेट में 10 बेसिस प्राइस में इजाफा कर दिया है। नई दर अब 8.4 फीसदी है। MLCR वह न्यूनतम ब्याज दर है, जिस पर कोई बैंक, कुछ अपवादों को छोड़कर, लोन नहीं देगा। ग्राहकों को पता होना चाहिए कि MLCR में इजाफे के कारण उनका कर्ज और EMI बढ़ रही हैं। इसके काफी लाभ होने जा रहा है।
लेकिन यह ध्यान रखें कि MLCR में बढ़ोतरी सिर्फ फ्लोटिग ब्याज दर को प्रभावित करती हैं। निश्चित ब्याद रेट दर पर इसका कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है। अगर भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट को बढा़ता है तो बैंक अपने ग्राहकों पर लागत को पारित करने के लिए अपनी अगार दरों या MLCR में बढ़ोतरी करते हैं।
बैंक ने दिसंबर 2022 में पहले ही MLCR को बढ़ा दिया था। उस समय उसने 6 महीने और 1 साल की अवधि के लिए MLCR को 8.05 फीसदी से इजाफा कर 8.30 प्रतिशत तक कर दिया गया था। 2 साल के लिए MLCR 8.25 प्रतिशत से बढ़कर 8.50 प्रतिशत और 3 साल के लिए 8.35 प्रतिशत से इजाफा कर 8.60 प्रतिशत तक कर दिया गया है।
जरुर पढ़ें: 50 रुपये का पुराना नोट बना रहा लखपति, बस करें ये छोटा सा काम
किसी गुल्लक में पड़ा है 1994 का 2 रुपये का सिक्का बना रहा अमीर, जानिए कैसे