How to Increase CIBIL score: लगातार मंहगाई बढ़ रही है जिसके बाद लोगों की जेब पर काफी बोझ बढ़ रहा है। मंहगाई के कारण लोगों की लगातार जरुरते बढती जा रही है। इन जरुरुतों को पूरा करने के लिए पैसों का होना जरुरी हैं। जिसके लिए बैंको ने लोगों को यह सुविधा दी है कि वह अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए लोन ले सकते हैं। कोई शख्स बेटे और बेटी की पढ़ाई के लिए, या फिर उनकी शादी के लिए, मकान के लिए के लिए लोन, गाड़ी के लिए लोन ले सकते हैं। इसके लिए बैंक कई तरह के डॉक्यूमेंट चेक करते हैं। इसके साथ आपका सिबिल स्कोर चेक करते हैं। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है तो आप लोन के लिए बैंक से रिक्वेस्ट सेंड कर सकते हैं।

बिजनेस करने के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं। लेकिन बैंक ने लोन को अप्रूव करने से मना कर दिया है। आपको बता दें कि लोन बैंक से तब मिलता है जब किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर (CIBIL Score) अच्छा होता है। कोई भी बैंक लोन देने से पहले सिबिल स्कोर को चेक करती है। और वही सही नहीं होता है तो उस शक्स की एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाता है। ऐसे में जिस व्यक्ति को लोन लेने की जरुरत है तो उसके पैसे की कमी में मुस्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जानते हैं कि आप अपने सिबिल स्कोर (CIBIL Score) को कैसे सही रख सकते हैं।

CIBIL Score बढ़ाने का तरीका (How to Increase CIBIL score):

  • अगर आप चाहते हैं कि आपका सिबिल स्कोर को ठीक हो जाए तो हमेशा यह ध्यान रखें कि जो भी लोन आपने पहले से ले रखा है उसकी पेमेंट पूरी कर दें। और EMI की पेमेंटकरने में देरी न करें।
  • आपको अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करनी चाहिे। कई बार ऐा होता है कि आपने तो अपनी तरफ से लोन की पेमेंट कर दी है, और उसे बंद कर दिया है लेकिन कुछ प्रशासनिक कारणों की वजह से लोन एक्टिव दिख रहा है। इसका प्रभाव भी आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है। इसलिए क्रेडिटरिपोर्ट की जांच करें।
  • CIBIL Score को ठीक करना चाहते हैं तो अपने क्रेडिट कार्ड के बिल को टाइम पर भर दें कोई लोन अपने ऊपर बकाया न रखें इससे आपका सिबिल स्कोर सुघर जाएगा।
  • CIBIL Score को सुधारने के लिए लोन गारंटर से बनने से बचें इसके अलावा ज्वाइंट खाते भी नहीं खोलें ऐसी स्थिति में अगर आपको दूसरी पार्टी डिफॉल्ट करती है। तो इसका प्रभाव आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है।
  • CIBIL Score को ठीक करने के लिए आपको ध्यान रखा है कि एक समय में एक ही लोन लें क्यों कि ज्यादा लोन होने से उनकी पेमेंट करने में समस्या आती है। जिसके बाद CIBIL Score खराब हो जाता है।
  • अगर आप सिबिल स्कोप को लही रखना चाहते हैं तो जब भी लोन लें तो लंबे समय का लें क्यों कि कम समय में EMI काफी हो जाती है। और आपका पेमेंट आसानी से नहीं हो पाता है जिसके बाद इसका प्रभाव CIBIL Score पर पड़ता है।

जरुर पढ़ें:- अब आना-जाना पड़ेगा मंहगा, CNG की कीमतें में हुआ इजाफा

बड़ी खबर! HDFC, ICICI और Axis बैंक के लिए सरकार की बड़ी धोषणा, आपका होगा फायदा

सोने-चांदी की कीमते हुई कम, खरीदनें से पहले जानें आज का रेट