आदर्श पाल: IndusInd Bank: प्राइवेट सेक्टर का बैंक IndusInd Bank ने होली के मौके पर अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दे दिया है। दरअसल बैंक ग्राहको की खुशियों को देखते हुए अपनी ब्याज दरों में बड़ा बदलाव किया है। बैंक ने Pre-Mature withdrawal और Non-withdrawal दोनों कैटेगरी में 5 करोड़ रुपये से अधिक या इसके बराबर FD दरों का सुधार किया है। बता दें कि हाल ही में SBI, HDFC Bank, Axis Bank, ICICI Bank और Canara Bank आदि बैंको ने थोक जमा पर अपनी FD दरों में सुधार किया है जिसमें नई ब्याज दरें 14 मार्च 2022 से लागू हो गई हैं।
बता दें इंडसइंड बैंक 5 साल से अधिक या 10 साल तक के लिए 10 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये के बीच जमा रकम पर 4.9 % ब्याज पेश कर रहा है और उसी समय 5 करोड़ रुपये से 5.5 करोड़ रुपये और 5.75 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये के बीच जमा रकम पर 4.8 % ब्याज ऑफर कर रहा है।
वहीं, अगर बैंक में 1 साल से लेकर 10 साल तक 5.50 करोड़ रुपये से 5.75 करोड़ fixed deposit करते हैं तो बैंक इस पर 4.25 % ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, 7 दिनों से लेकर 1 साल के कम समय में ब्याज दर 3.1-3.5 फीसदी रहेगी। हालांकि, इस जमा रकम की वैल्यू की दरे बैंक द्वारा दूसरे समय और दूसरी रकम में दी जाने वाली FD की ब्याज दर की तुलना में कम है।
यह भी पढ़ें: LPG Price Hike: आम आदमी की जेब पर महंगाई की एक और मार, आज से इतने रुपए महंगा हो गया गैस सिलेंडर
एयरटेल पेयमेंट बैंक की इंडसइंड बैंक के साथ साझेदारी
आपको बता दें एयरटेल पेयमेंट बैंक ने अपने उपभोगतैओं को FD Service देने के लिए इंडसइंड बैंक के साथ पार्टनरशिप कर ली है। जिसके जरिए बैंक FD पर 6.5 % तक का ब्याज देगा और जो व्यक्ति 50 साल से अधिक उम्र के हैं उनको 0.5 % का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। अगर आप मेच्योरिटी से पहले FD तोड़ते हैं इसके बावजूद बैंक किसी भी तरह की Panalty नहीं लेगा।
एफडी पर लागू नई ब्याज दरें
गैर-निकासी FD के लिए 5 करोड़ रुपये से शुरू होकर 100 करोड़ रुपये तक जमा की ब्याज दर 3.1% से लेकर अधिकतम 5% तक है और Indusind Bank में FD दरें 1 साल से ज़्यादा और 5 साल के कम समय पर ब्याज दर 4.7 % से 4.85 % तक है।
यह भी पढ़े : Raid On E Commerce Companies: Amazon को एक और झटका, प्राइम सेलर्स के ठिकानों पर CCI ने मारे छापे
इस बीच, 7 दिनों से लेकर 1 साल से कम समय के टेन्योर पर दरें 3.1% से 4.75 % तक थीं। इस तरह की दरें इंडसइंड बैंक में निकाली गई FD पर लागू थीं।
असामयिक निकासी पर लगेगा penal interest
आपको बता दें कि असामयिक निकासी में NRO term deposit के लिए मिनिमिम समय 7 दिन है अगर जमा की गई राशि 7 दिनों के पहले लिकाली जाती है तो उस राशि में किसी भी तरह का ब्याज नही होगा। ऐसे ही NRE टर्म डिपॉजिट के लिए मिनिमम समय 1 साल है। अगर दिए गए समय के अंदर निकाली गई जमा राशि के लिए कोई किसी भी तरह का ब्याज नही होगा। इसके साथ असामयिक निकासी में 1% penal interest लगाया जाएगा। इसी के साथ Non-Withdrawal FD के तहत जमा पर समय से पहले निकासी की कोई सुविधा प्राप्त नहीं होगी। खाताधारक के द्वारा जमा की गई राशि का समय समाप्त होने से पहले FD को बंद नहीं किया जाएगा।