SBI YONO Username and Password Reset Process: अगर आप SBI के ग्राहक हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ें, क्यों कि यह जानकारी आपके बड़े काम की हो सकती है। हम यहां बातकर रहे हैं बैंक की तरफ से मिलने वाली सहुलियत की, जिसके द्वारा आप घर बैठे बैंकिंग की सेवा का लाभ ले सकते हैं। यानि कि आप घर बैठे काफी सारे काम कर सकते हैं। इसमें आपको बस अपना एक यूजर नेम औऱ पासवर्ड बनाना (How to Reset SBI YONO Account username) होता है और आप किसी भी वक्त बैंक के सारें कामों को कर सकते हैं।

इसके अलावा आप चाहें को साइट के द्वारा भी बैंकिंग से जुड़े काम को कर सकते हैं। यह एक मोबाइल ऐप हैं जो कि काफी सुरक्षित माना जाता है। वहीं बेहतर सुरक्षा के लिए 6 अंको का MPIN भी क्रिएट करना होता है। इससे बैंकिंग कामों को काफी सेफ तरीके से किया जा सकते हैं।

बता दें कि आप पहले से ही yono.sbi सुविधा का उपयोग कर रहे हैं और आप यूजर नेम और पासवर्ड भूल गए हैं तो आपको इसके लिए बैंक जाने की जरुरत नहीं होती है। आप ऑनलाइन तरीके से घर बैठे रिसेट कर या फिर से बना सकते हैं। तो चलों योनों ऐप में पासवर्ड और यूजरनेम बदलने का जानते हैं।

How to Reset SBI YONO Account username

सबसे पहले आपको onlinesbi.com पर विजिट करना होगा।
इसके बाद बैंकिंग का पासवर्ड चुनना होगा और लॉगइन पर जाना होगा।
इसके बाद Forget User Name या Login Password पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको forget my username पर क्लिक करना हैं और मांगी गई सारी जानकारी खाते के सीआईएफ नंबर, देश, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरें।
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा।
OTP भरने के बाद आपको यूजरनेम भरना होगा और यह जानकारी आपके फोन पर मैसेज के द्वारा भेजी जाएगी।

How to Reset SBI YONO Account Password

इसके लिए सबसे पहले आपको onlinesbi.com पर विजिट करना होगा।
इसके बाद पर्सनल बैंकिंग का विकल्प चुनें और forget my login password पर क्लिक करें।
इसके बाद यूजरनेम, अकाउंट नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा आदि जानकारी भरें।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे भरने के बाद पासवर्ड रीसेट हो जाएगा।

जरुर पढ़ें:- केवल एक बार के रिचार्ज पर मिलेगा 84 दिनों तक छुटकारा, फ्री कॉलिंग और ज्यादा डेटा के साथ और भी कुछ

Aadhaar card linked to DL: फटाफट ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से करे लिंक, जानिए आसान तरीका

Aadhaar card: अगर मोबाइल नंबर से है लिंक आधार कार्ड, दस्तावेज की नहीं होगी जरुरत, जानिएं पूरी जानकारी