Credit Card Rule: आज के समय डिजिटल पेमेंट करना काफी आसान हो गया है। लेकिन एक महीने में कई सारे बिल को एक साथ भरने में असुविधा हो सकती है। वहीं अगर आपके पास एक से अधिक क्रेडिट कार्ड (Credit Card) हैं तो आप किसी भी क्रेडिट कार्ड के बिल को भरना भूल सकते हैं। ऐसे में क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट (Credit Card Bill Payment) नहीं होने पर परेशान होने की जरुरत नहीं है।

RBI के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली संस्था या फिर बैंक सिर्फ लेट पेमेंट का ही चार्ज ले सकते हैं। बैंक यह चार्ज लेट से भुगतान करने के तीन दिन बाद से ही वसूल सकते हैं।

RBI नियम क्या कहता है: Credit Card Rule

21 अप्रैल 2022 को जारी क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से जुड़े निर्देश के मुताबिक RBI कहता है कि कार्ड जारी कर्ता क्रेडिट लेट पेमेंट चार्ज (Credit Card Late Payment Charge) तभी लगा सकता है जब क्रेडिट कार्ड के खाते में बकाया का भुगतान तीन दिनों से ज्यादा का समय नहीं किया है। ऐसे में अगर आप आखिरी तारीख तक नहीं चुका पाते हैं तो तीन दिन के बाद तक भी पेमेंट कर सकते हैं, और जुर्माने से बच सकते हैं।

जानें क्या है नियम और चार्ज

अगर आप क्रेडिटकार्ड की बाकी की राशि को तय डेट के तीन दिन के बाद भुगतान करने में सफल नहीं होते हैं तो देर से पेमेंट शुल्क लिया जाएगा। यह लेट पेमेंट चार्ज आमतौर पर आने वाले बिलिंग में ऐड किया जा सकता है। वहीं बैंक या फिर क्रेडिट कार्ड जारी कर्ता देर से पेमेंट की राशि को तय करते हैं बैंक और क्रेडिट कार्ड जारी कर्ता आमतौर पर बकाया राशि के आधार पर जोड़ा जा सकता है। इसके बाद देर से पेमेंट करने पर तय राशि को वसूलते हैं। जितनी बिल की राशि होती है। और पेमेंट करने में जितनी देरी होती है उतनी ही राशि ज्यादा होती है।

यहां समझें कितना लगता है चार्ज:

मान लें कि अगर किसी के पास SBI कार्ड है और बाकी की राशि 500 रुपये से ज्यादा और 1 हजार रुपये से कम है तो SBI कार्ड 400 रुपये की देरी का शुल्क जोड़ लेते हैं। अगर बाकी की रकम 1000 रुपये से अधिक और 10,000 रुपये कम है तो 950 रुपये चार्ज लेगा, इसी प्रकार 25 हजार रुपये से ज्यादा की रकम और 50 हजार रुपये से कम की बाकी की राशि है तो बाकी की राशि के साथ 1,100 रुपये देने होते हैं और 50 हजार रुपये से ज्यादा की राशि पर 1 हजार 300 रुपये का चार्ज वसूला जाएगा।

जरुर पढ़ें:- सिलेंडर से होने वाली दुर्घटना पर मिलेगा 50 लाख रुपये कर का बीमा कवर, बस करें ये छोटा सा काम

PM Mudra Loan के लिए देनी होगी 2,000 रुपये की राशि, जानिए क्या है इसकी सच्चाई

Kisan Credit Card के लिए करना चाहते हैं आवेदन, तो इन दस्तावेजों की होगी जरुरत, जानिए पूरी डिटेल