How to Close Bank Account: इस समय हर किसी का बैंक खाता होता है। किसी के पास एक खाता होता है तो किसी के पास एक से ज्यादा खाते होते हैं। वहराल कई बार लोग काम के समय ही बैंक खाता ओपन कराते हैं और नौकरी के खत्म होने के बाद खाते को बंद करवाना भूल जाते हैं।
How to Close Bank Account:
अब इस खाते से कोई काम नहीं होता है तो ट्राजेक्शन भी नहीं होता है जिस कारण से उसमें मिनिमम बैलेंस मेंटिनेंस भी नहीं होता है। इस स्थिति में जुर्माना लगने लगता है। इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर गलत प्रभाव पड़ता है। ऐसे में खाते को बंद करवाना ही सही होता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि किस प्रकार बैंक खाता बंद करवाया जाए।
बता दें कि सबसे पहले खाते में पड़े पैसों को खाते से निकाल लें। इसका अर्थ हैं कि खाते में जीरो रुपये हैं आप यह काम ATM या फिर नेट बैंकिंग की सहायता से कर सकते हैं। खाते को बंद करने से पहले सारे ऑटोमेंटिक डेबिट्स को डीलिंग करवा लें। वहीं अगर आपका खाता किसी भी लोन अकाउंट से जुड़ा हैं तो उसे डीलिंक कराकर नए खाते का नंबर लोन खाते में जमा कराएं।
जानकारी के लिए बता दें कि बैंक खाता (Bank Account) खुलवाने के 14 दिन से लेकर 1 साल तक इसे बंद करने पर आपको किसी तरह की राशि नहीं देना होगा। वहीं 1 साल से ज्यादा समय के खाते को बंद करवाने पर किसी का क्लोजर चार्ज नहीं देना होगा।
जब भी खाता बंद करना है तो पहले अपने बैंक ब्रांच में जाएं यहां पर खाता क्लोजिंग फॉर्म फिलकर जमा करें। इसी के साथ ही बैंक खाता (Bank Account) खोलने के बाद मिले चेक बुक, क्रेडिट और डेबिट कार्ड आदि सारी चीजों को जमा कर दें और खाता बंद कर दें।
जरुर पढ़ें:- Farmers Electric Bill: सरकार का बड़ा फैसला, लोगों ने ली राहत की सांस, अब नहीं देना होगा बिजली का बिल
स्टार्टअप शुरु करने वालों के लिए खुशखबरी, सरकार बिना किसी गारंटी के देगी पैसा, जल्दी उठाएं लाभ
Electricity Bill Check: क्या सच में कट जाएगा लोगों के बिजली के कनेक्शन, पढ़ें पूरी अपडेट