IDFC First Bank: बीते साल भारतीय रिजर्व बैंक के द्वार अपने रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से देश की ज्यादातर बैंकों ने अपनी ब्याज दर में इजाफा कर दिया है। वहीं पब्लिक सेक्टर की IDFC First Bank ने अपनी कुछ विशेष FD स्कीम्स पर ब्याज दरों को बढ़ा रही है। जबकि इसका नुकसान बैंक से लोन लेने वाले बैंक से लेने वाले ग्राहकों को हो रहा है। क्यों कि बैंकों ने लोन की ब्याज दर भी बढ़ाई है जिससे उनकी EMI बढ़ गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि IDFC First Bank के द्वारा बढ़ाई गई ब्याज दरों को 13 जनवरी 2023 से ही प्रभावी की गई हैं। बैंक ने एक साथ जमा पर ब्याज दरों में भारी इजाफा पेश कर दिया है।
मिलेगा 7.55 फीसदी तक का ब्याज
बता दें कि IDFC First Bank ने 2 करोड़ रुपये से 25 करोड़ रुपये तक की फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ा दी है। बैंक अलग-अलग समय के लिए FD पर अलग ब्याज देगा। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD पर 5.30 प्रतिशत से लेकर 7.30 फीसदी तक का ब्याज दे रही है। वहीं कुछ FD पर योजनाओं पर अधिकतम ब्याज ब्याज 7.55 फीसद तक है।
इतने दिन में मिगेगा 7.55 फीसद तक का ब्याज
बैंक की नई गाइडलाइन के अनुसार, अगर बैंक व्यक्ति 1 साल से ज्यादा समय के लिए फिक्स डिपॉजिट कराता है तो उस बैंक की तरफ से अधिकतम 7.55 फीसद का ब्याज मिलेगा। इस प्रकार की FD में निवेशकों के पास मैच्योरिटी से पहले FD तुड़वाने का ऑप्शन नहीं होगा।
बैंक ग्राहकों को 400 दिन से लेकर 731 दिन की फिक्स डिपॉजिट पर 7.45 फीसद औऱ 732 दिन से 10 साल के समय पर 7.30 फीसद का ब्याज मिलेगा।
जरुर पढ़ें: 50 रुपये का पुराना नोट बना रहा लखपति, बस करें ये छोटा सा काम
किसी गुल्लक में पड़ा है 1994 का 2 रुपये का सिक्का बना रहा अमीर, जानिए कैसे