Saving Account For Children: वर्तमान समय में बैंक में पैसा सेव करके रखने के बजाय लोग निवेश करने के लिए विकल्प (Investment Option) की तुलना कर रहे हैं। बैंक में FD से लेकर लोग लोग सरकारी योजनाओं और म्युचुएल फंड जैसी जगहों पर निवेश के बारे में सोच रहे हैं। ज्यादा फंड जुटाने के लिए लोग अपने रिस्क के मुताबिक निवेश कर रहे हैं।जबकि निवेश करने से पहले इसकी गणित को समझना काफी जरुरी है। नहीं तो पैसों का नुकसान झेलना पड़ सकता है।
एक्सपर्ट के मुताबिक कि वित्तीय सफर की शुरुआत करने के लिए सेविंग खाता (Savings Account) एक बेहतर ऑप्शन है, जिसके द्वारा आपको ब्याज भी मिलता है और किसी भी नुकसान का भी सामना नहीं करना होता है। ऐसे में अधिकतकर माता पिता अपने बच्चों के लिए सेविंग खाता ओपन (Saving Account Open) कर रहे हैं। जिससे की अभी से ही सेविंग के बारे में समझाया जा सके। सभी बैंकों में सेविंग खाते खोले जा सकते हैं तो ऐसे में जानते हैं इसके क्या-क्या लाभ हैं।
Saving Account For Children क्यों जरुरी है:
आपको बता दें कि शेयर मार्केट, सरकारी योजना (Government Scheme), म्यूचुअल फंड, बीमा योजना यो पेंशन योजना (Pension Scheme) में इनवेस्ट करने का प्लान करते हैं। सभी के लिए एक बैंक खाते की जरुरत होती है। ऐसे में सेविंग खाते से ही वित्तीय सफर की शुरुआत की जा सकती है। 18 साल से कम आयु के बच्चों के लिए सेविंग खाता खोला जा सकता है, और वे इसका उपयोग होने पर बड़ी योजनाओं में निवेश करके इसका उपयोग कर सकते हैं। इसके तहत लेन-देन करना और ट्रांसफर करना काफी आसान होता है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, अधिकतर लोग सेविंग खाते में पैसे जमा करके अपने वित्तीय सफर की शुरुआत करते हैं। यह खाता बच्चों को सेविंग और पैसों के मैनेजमेंट की अहमियत व बारिकियों की समझ को विकसित करने के लिए एक अच्छा तरीका है यह पैसों के सभी तरीके से मैनेज करने के बारे में सिखाता है।
सेविंग खाते के तहत सुविधाएं:
सेविंग खाते की खास बात यह है इसके लिए कोई भी खाते खुलवा सकता है और अपने पैसे को खर्च के हिसाब से मैनेज कर सकते हैं इसके साथ ही इसके तहत आप कभी भी लेन-देन कर सकते हैं। रिकॉर्ड को ट्रैक कर सकते हैं इसके अलावा निवेशक अपने पैसे को मैनज भी कर सकते हैं इसके साथ ही जब चाहें तब डिटेल को चेक कर सकते हैं।
सेविगं पैसा भी जमा होगा:
सेविंग खाते पर सभी बैंकों की तरफ से कुछ न कुछ ब्याज दिया जाता है कुछ बैंक ज्यादा तो कुछ बैंक कम ब्याज देते हैं ऐसे में आप तुलना करके ज्यादा ब्याज देने वाले सेविंग खाते में निवेश का ऑप्शन चुन सकते हैं काफी समय तक पैसा जमा करते रहने से इसमें अच्छा फंड भी किया जा सकता है।
जरुर पढ़ें:- बुढ़ापे में खर्च की नही रहेगी चिंता! हर महीने ऐसे मिलेगी 70 हजार रुपये की पेंशन, जानिए पूरी डिटेल
RBI के गवर्नर ने किया बड़ा ऐलान! KYC के लिए बैंक ग्राहकों के लिए जारी हुआ नया नियम
शेयर मार्केट से कैसे कमाई महीने का 50 हजार रुपये, जानें इस तरीके से बनाए पैसे!