हेमा जोशी नई दिल्ली: HDFC Home Loan: अगर आप घर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं या फिर होम लोन (Home Loan) लेने के बारे में सोच रहे हैं तो जरा सतर्क हो जाइए क्योकि अब आपको कंपनी को लोन पर ज्यादा ब्याज देना पडे़गा। दरअसल private sector की कंपनी HDFC Limited जो लोगों को (Home Loan) की सुविधा प्रदान कराती थी उसने अपनी लोन की ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। आज से जो भी व्यक्ति होम लोन लेगा उसे extra interest देना पड़ेगा। HDFC Limited ने ब्याज की दरों में 0.05 % का इजाफा कर दिया है। इसके साथ अगर आपने अभी के बजाय पहले लोन लिया है तो आपको EMI में ज्यादा रकम देनी होगी।
कंपनी ने बयान में क्या कहा
HDFC Bank की तरफ से होम लोन की ब्याज दर को बढ़या गया है जो कि कर्जदाता के कदम के अनुरूप है। इससे पहले कई बड़ी कंपनिया जैसे भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी होम लोन की ब्याज की दरों को बढ़ा चुके हेेेैं। रविवार को कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि HDFC कंपनी ने Home Loan पर अपना (RPLR) में मई 2022 से 0.05 फीसदी इजाफा कर दिया है।
यह भी पढ़े : Raid On E Commerce Companies: Amazon को एक और झटका, प्राइम सेलर्स के ठिकानों पर CCI ने मारे छापे
SBI ने भी किया था ब्याज दरों में इजाफा
SBI ने सूचना दी कि वह नए ग्राहकों की ब्याज दरों में किसी भी तरह से इजाफा नही करेगा। सभी कर्जदाताओं के लिए ब्याज दर में कर्ज की राशि और अवधि 6.70 से 7.15 फसीदी तक ही सीमित रहेगी। आपको बता दें इससे पहले SBI और अन्य ऋणदाताओं ने बेंचमार्क लोन की दर में इजाफा कर चुके हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने की थी होम लोन के ब्याज दर में कमी
आपको बता दें हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने होम लोन की ब्याज दर में कमी की है। वही जहां दूसरे बैंक अपने लोन के रेट में इजाफा कर रहे हैं तो वही Bank Of Barod ने कम करने के बारे में सोचा है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने कुछ समय पहले अपने MCLR को बढ़ाने का ऐलान किया था और अपने MCLR 0.05 फीसदी की बढ़ोत्तरी की थी।
यह भी पढ़ें: Elon Musk Sold Tesla Stocks: ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने उठाया एक और कदम, बेचे टेस्ला के शेयर
बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को बड़ा लाभ
बैंक ऑफ बड़ौदा के GM एचटी सोलंकी के अनुसार, इस दौरान रियल स्टेट में काफी तेजी देखने को मिल रही है। कोरोना महामारी के बाद होम लोन लेने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है। इसी को मद्देनजर रखते हुए बैंक के द्वारा यह तय किया गया है। कि कुछ समय के लिए ग्राहको को कम ब्याज दर ऑफर कर ग्राहकों को लाभान्वित किया जाए जिससे ग्राहक जल्द से जल्द अपने घर का सपना पूरा कर सकें।