UPI Transaction: थर्ड पार्टी UPI भुगतान सेवा के मामले में गूगल पे और फोन पे का एकाधिपत्य अगले माह से खत्म हो सकता है। भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम थर्ड पार्टी UPI पेमेंट सेवा के लिए लेनदेन की सीमा को 30 प्रतिशत तक सीमीत करने का फैसले पर RBI से बात कर रहा है। आपको बता दें कि NPCI इस फैसले को 31 दिसंबर से लागू करना चाहता है।
आज के समय लेनदेन की कोई भी सीमा नही होने के कारण से दो कंपनियों गूगल पे और फोन पे की मार्केट में हिस्सेदारी बढ़कर करीब 80 प्रतिशत हो गई है। NPCI ने नवंबर, 2022 में एकाधिकार के जोखिम से बचने को थर्ड पार्टी एप के लिए 30 प्रतिशत तक की लेनदेन की सीमा को तय करने का प्रस्ताव दिया था। इस मामले की जानकारी को समझने के लिए बताया गया है। कि सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी। इसमें NPCI के अधिकारियों के साथ वित्त मंत्रालय और RBI के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए हैं।
इस माह में लिया जा सकता है फैसला: UPI Transaction
NPCI इस माह के आखिर तक UPI मार्केट सीमा को लागू करने के मुद्दे पर फैसला कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, NPCI फिलहाल सभी संभावनाओं का मूल्यांकन कर रहा है 31 दिसंबर की समय-सीमा को बढ़ाने पर कोई आखिरी फैसला नही लिया गया है। जबकि NPCI को समय सीमा बढ़ाने के लिए उद्योग के हितधारकों से अनुरोध मिले हैं और इस बारे में जांच हो रही है।
किस बैंक की कितनी है ट्रांजेक्शन सीमा:
- देश की सबसे बड़ी बैंक SBI की UPI ट्रांजेक्शन की सीमा एक लाख रुपये है इसके अलावा इसकी डेली लेनदेन की लिमिट भी 1 लाख रुपये तक की है।
- ICICI Bank बैंक की UPI ट्रांजेक्शन की सीमा और डेली सीमा 10 हजार रुपये है जबकि गूगल पे के यूजर्स के लिए लिमिट 25 हजार रुपये है।
- Bank of India की भी UPI लिमिट और डेली यूज 1- 1 लाख रुपये तय की गई है।
- पंजाब नेशनल बैंक की ट्रांजैक्सन की सीमा 25 हजार रुपये है हलांकि डेली उपयोग के लिए ट्रांजेक्शन सीमा 50 हजार रुपये तय की गई है।
- HDFC Bank एक प्राइवेट सेक्टर की बैंक है यह सबसे बड़ी बैंक है। UPI और डेली उपयोग के लिए 1 से 1 लाख रुपये है जबकि नए ग्राहको को पहले 24 घंटे तक सिर्फ 5 हजार रुपये ही ट्रांजेक्शन करने की परमीशन होती है।
- इसके बाद में Axis Bank की UPI ट्रांजेक्शन लिमिट और डेली उपयोग की लिमिट 1 से 1 लाख रुपये की है।
जरुर पढ़ें:- GST कानून में संशोधन! IPC के दायरे बाहर हो सकते हैं जीएसटी नियम में आने वाले अपराध
अगर करते हैं कही प्राइवेट जॉब, तो जानें नोटिस पीरियड को लेकर क्या हैं नियम!
पेंशनधारकों के लिए आया बड़ा अपडेट, जल्दी पढ़े वरना आएगी बड़ी दिक्कत!