UPI Based Automatic Payment: 2016 के डिमोनाइटेशन के दौरान देश में यूपीआई पेमेंट काफी चलन में हैं इसके द्वारा सरकार ने ब्लैक मनी रखने वालों पर नजर रखना शुरु कर दिया है। हाल ही में Google Play ने भारतीय यूजर्स के लिए UPI बेस्ड ऑटोमेंटिक पेमेंट ऑप्शन (UPI-based Automatic Payment) का ऐलान किया है। आप इसके द्वारा इन ऐप सब्सक्रिुप्शन के लिए भुगतान कर सकते हैं। इस नए गूगल प्ले यूपीआई ऑटो पेमेंट ऑप्शन से यूजर्स को अपने सब्सक्रिप्शन्स के लिए पेनेंट करने में काफी आसनी होगी। गूगल प्ले का यह नया ऑप्शन गूगल पे, पेटीएम, एमेजॉन और दूसरे इस प्रकार के ऐप्स को सपोर्ट करेगाष UPI ऑटोपे ने NPCI UPI 2.0 के द्वारा लेकर आया था। इसे किसी UPI बेस्ड ऐप के साथ आसानी से सब्सिक्रिप्शंस के लिए भुगतान करने के लिए डिजाइन किया गया है। तो जानते हैं इसे किस प्रकार से एक्टिवेट किया जा सकता है।

इस प्रकार होगा पेमेंट: UPI Based Automatic Payment

आपको बता दें कि गूगल प्ले ने उस प्रोसेस के बारे में बताया है जिससे कि आप UPI ऑटो पे को एक्टिवेट करा सकते हैं। जब कोई सब्सक्राइबर किसी भी सब्सक्रिप्शन प्लान को लेगा तो उसे पेमेंट मेथड को चुनना होगा। इसमें ‘Pay With UPI का विकल्प को चूज करें। इसके बाद से आपने सपोर्टेड UPI ऐप पर इस पेमेंट को वेरिफिकेशन कर देना है।

ऑटो पे के लाभ:

ऑटो पे के द्वारा आप समय पर पेमेंट कर सकते हैं। इससे लेट फीस या फिर पैनॉल्टी से बच सकते हैं। इसमें सब्सक्राइबर्स भुगतान का विकल्प को कस्टमाइज भी कर सकते हैं। इसके साथ वे सब्सक्रिप्शन के पेमेंट के लिए अमांट भी कस्टमाइज कर सकते हैं। उपभओग्ता चाहे तो इस फीचर को मॉडीफाई कर सकते हैं। बंद भी कर सकते हैं या फिर रोक सकते हैं।

लोकल डेवलपर्स को होगा लाभ:

भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और वियतनाम के लिए गूगल प्ले के रिटेल एंड पेमेंट्स एक्टिवेशन हेड सौरभ अग्रवाल ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर UPI ऑटो पे लॉन्च करने के पीछे हमारा उद्देश्य UPI से सब्सक्रिप्शन बेस्ड खरीददारी को आसान बनाना है। इससे अधिकतर लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी। िससे गूगल प्ले लोकल डेवलपर्स को अपने सब्सक्रिप्शन आधारित बिजनेस को आगे ले जाने में सहायता मिलेगी।

जरुर पढ़े:- SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! ATM से पैसा निकालने में किया गया बदलाव, जरुर जानें वरना नही कर पाएंगे ट्रांजक्शन

Ration Card धारकों के लिए सरकार ने उठाया यह कदम, बैठे-बैठे होगा यह काम, नहीं लगानें पड़ेंगे चक्कर

RBI ने एक साथ 9 बैंकों पर लिया एक्शन, लगाया गया इतना जुर्माना, जल्दी चेक करें कही आपका खाता तो नहीं?