Gold-Silver Price Today: देश में सोने औऱ चांदी कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। आज सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज हुई है। आपको बता दें कि देश में 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 49,700 रुपये है। कुछ दिनों पहले इसकी कीमत 49,990 थी। इसका मतलब यह गोल्ड 290 रुपये सस्ता हुआ है, और 24 कैरेट गोल्ड का रेट 54,220 रुपये है, लेकिन बीते दिन इसका रेट 54,530 रुपये था। इसका अर्थ इसमें 310 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है।

जानिए लखनऊ शहर में 22 और 24 कैरेट गोल्ड का रेट: Gold-Silver Price Today

आपको बता दें कि लखनऊ में 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 49,850 रुपये है, कुछ दिन पहले इसका रेट 50,140 था। आज 24 कैरेट वाले 10 ग्राम गोल्ड का रेट 54,380 रुपये है। कुछ दिन पहले इस वाले का रेट 54,670 रुपये था।

जानिए लखनऊ में चांदी का रेट:

सोने की कीमत में गिरावट के बाद चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लखनऊ में चांदी की कीमत 69,500 रुपये है कल चांदी का रेट 70,500 रुपये था इसका अर्थ यह है कि चांदी के दाम में 1,000 रुपये की गिरावट आई है।

सोने की शुद्धता पहचांने:

ISO ने सोने की शुद्धता को जानने के लिए हॉल मार्क दिए हैं। जिसमें 24 कैरेट वाली गोल्ड की ज्वैलरी पर 999, 23 कैरेट वाली पर 958, 22 कैरेट वाली पर 916, 21 कैरेट वाली पर 875 और 18 कैरेट वाली पर 750 लिखावट होती है। ज्यादातर गोल्ड 22 कैरेट में मिलता है। जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड में ज्यादा शुद्धता होती है। लेकिन ज्वैलरी और आभूषण के लिए दुकानदार 22 कैरेट वाले गोल्ड का उपयोग करते हैं।

मिस्ड कॉल से कैसे जानें रेट:

आपको बता दें कि 22 कैरेट और 18 कैरेट वाले सोने की फुटकर रेट जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं, कुछ ही दे में मैसेज के द्वारा सोने के रेट के बारे में जान जाएंगे। इसके साथ लगातार अपडेट को जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com जैसी साइट पर जान सकते हैं।

हॉल मार्क पर दें ध्यान:

सोने की खरीददारी करते समय जरुर ध्यान दें कि उसकी क्वालिटी कैसी हैं। ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदें, हॉलमार्क सरकारी मानक है। जिसको BSI ने निर्धारित किया है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक पर काम करती है।

जरुर पढ़ें:- अब आना-जाना पड़ेगा मंहगा, CNG की कीमतें में हुआ इजाफा

सरकार की धमाकेदार स्कीम! 500 रुपये के निवेश पर होगा जबरदस्त लाभ, जानिए पूरी डिटेल

समय से पहले FD तुड़वाने पर लगेगा इतना जुर्माना, जानिए क्या है नियम