Cooperative Banks Penalty: गुजरात में चुनाव प्रचार काफी जोरों शोरों ले चल रहा है। और सभी पार्टिया अपना-अपना चुनावी बिगुल फूक रही हैं। अपनी क्षमता के बारे में बता रही हैं। ऐसे में गुजरात से एक खास खबर सामने आई हैं जिसमें यह कि भारतीय रिजर्व बैंक ने गुजरात की तीन कॉपरेटिव बैंकों (Cooperative Banks) पर बडा जुर्माना (Fine) लगाया है। रिजर्व बैंक के द्वारा लगाई गए जुर्माने वाली बैंक के नाम को-ऑपरेटिव बैंक ऑफ राजकोट लिमिटेड, गांधीधाम मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड और मेघराज नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड इस तरह हैं। दरअसल रिजर्व बैंक के द्वारा बनाए गए नियमों का पालन ना करने पर इन बैंको पर काफी अधइक जुर्माना लगाया गया है।

इस Bank पर सबसे ज्यादा पेनॉल्टी: Cooperative Banks Penalty

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडियां ने तीन सहकारी बैंको पर जुर्माने (Cooperative Banks Penalty) की यह कार्रवाई इस हफ्ते सोमवार को की गई है। इसमें सबसे अधिक जुर्माना राजकोट के सहकारी बैंक पर लगाया गया है रिजर्व बैंक ऑफ इंडियां (RBI) ने इस बैंक पर करीब 2 लाख रुपये की पैनल्टी लगाई है। इसके अलावा गांधीधाम मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के ऊपर करीब 50 हजार रुपये की पैनॉल्टी और मेघराज नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड पर भी 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

RBI ने बताई ये बड़ी वजह:Cooperative Banks Penalty

केंद्रीय बैंक (Central Bank) ने जुर्माने की इस कार्रवाई के संबंध में राजकोट के सहकारी बैंक के लिए कहा कि बैंक ने डिपॉजिटर्स एजुकेशन और जागरुकता फंड में 10 साल से अधिक समय से बकाया कई खातों में बैलेंस राशि को ट्रांसफर नही किया है। इसके चलते बैंक को नोटिस जारी किया गया था और इसका कारण पूछा गया है कि उपयुक्त कारण न बता पाने और संबंध में जारी रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के अनुपालन में कमी के चलते बैंक पर जुर्माना लगाया गया है।

RBI का नियम तोड़ना पड़ेगा मंहगा:

इसके साथ कच्छ में स्थित गांधीधाम मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक के मामले में RBI ने पाया कि बैंक ने 1 लोन अप्रूवल के मामले में नियमों का पालन नही किया है जबकि इसी प्रकार का उल्लघंन तीसरे बैंक मेघराज नागरिक सहकारी बैंक के मामले में भी पाया गया था। RBI की तरफ से इस बैंक के लिए कहा गया कि बैंक ने 6 लोन मंजूर किए थे। जिसमें निदेशकों के रिश्तेदार जमानत या गारंटर के रूप में शामिल किए गए थे।

बैंक के ग्राहकों पर असर नही:

जबकि तीनों कारपोरेटिव बैंकों पर आर बी आई की इस कार्रवाई का प्रभाव का असर ग्राहकों पर नही होगा। जबकि भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार नियमों के अनुपालन में कमियों को लेकर बैंको पर संख्ती दिखा रहा है। इससे पहले सितंबर में भी रिजर्व बैंक ने तीन सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया था।

बैंक के ग्राहकों पर असर नहीं:


हालांकि, तीनों सहकारी बैंकों पर भारतीय रिजर्व बैंक की इस कार्रवाई का असर ग्राहकों पर नहीं होगा. गौरतलब है कि आरबीआई लगातार नियमों के अनुपालन में कमियों को लेकर बैंकों पर सख्ती दिखा रहा है. इससे पहले सितंबर में भी रिजर्व बैंक ने तीन सहकारी बैंकों पर जुर्माना ठोका था।

जरुर पढ़े:- क्या आप जानते हैं? भारत में सबसे ज्यादा गोल्ड कहां से आता है, एक छोटा सा देश देता है आधा सोना

इस बार भी समझौते में हुई देरी, दिवाली में नही मिल पाएगी whisky, जानिए नया अपडेट

बढ़ती गैस की कीमतों को लेकर वित्तमंत्री सीतारमण ने दी बड़ी जानकारी, लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान