Banking Service Charges in December 2022 India: देश की बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) में दिसंबर माह की पहले हफ्ते की शुरुआत से कुछ बदलाव किए गए हैं। ऐसी उम्मीद है इन बदलावों के बाद ग्राहकों को बहतर सुविधा मिलगी। जिसमें मुख्य रूप से आरबीआई ने 1 दिसबंर 2022 से कुछ डिजिटल रुपये को एक प्रोजेक्ट के तौर पर शुरु किया है।

अगर आप लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं। तो आपको बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर कम ब्याज पर लोन ऑफर कर रहा है। इसके साथ ही यस बैंक (YES Bank) से SMS के द्वारा मेंबरशिप लेने की सर्विस को बंद कर दिया गया है।

डिजिटल रुपये लॉन्च: Banking Service Charges in December 2022 India

आपको बता दें कि आरबीआई ने फर्स्ट पायलट प्रोजेक्ट के जरिए इस साल 1 दिसंबर से रिटेल डिजिटल रुपये को लॉन्च कर दिया जाएगा। इसे अधइकतर लोग केंद्रीय बैंक के डिजिटल करेंसी या CBDC के नाम से भी पहचानते हैं। आरबीआई की यह डिजिटल कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए लाया है। यह पमेंट सिस्टम लोगों को पेमेंट करने का एक दूसरा ऑप्शन भी देगा। डिजिटल रुपये को ग्राहक अपने वॉलेट से ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

आप किसी सामान को खरीदने पर इसे पेमेंट करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। RBI के द्वारा इस प्रोजेक्ट में 8 बैंक को शामिल किया है। इससे पहले चरण में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), यस बैंक (YES Bank), आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) औऱ भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में शुरुआत की जाएगी।

रेपो रेट में इजाफे की उम्मीद:

आपको बता दें कि RBI की अगली किस्त की घोषणा 7 दिसंबर में होगी। इस समय मौद्रिक नीति समिति ने 5.90 फीसदी पर रेपो दर में इजाफा कर मुद्रास्फीति को नियत्रण करना है। MPC का लक्ष्य मंहगाई को 6 प्रतिशत से नीचे रखने का तय किया गया है, लेकिन बीते 3 तिमाहियों में वह ऐसा करने में नाकाम साबित रहा है।

इस बारे में अर्थशास्त्रियों का कहना है कि ब्याज दरें सहीं नहीं हैं, और उन्हें दिसंबर में रेपो रेट की दर में 25 से 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा करने के आसार है। जबकि यह भी माना जा रहा है कि इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी का चक्र खत्म होने का अनुमान है।

क्रेडिट कार्ड पर देय:

RBI ने अक्टूबर में बैंको और कार्ड जारी करने वाली संस्थाओं से Credit Card पर कम से कम ब्याज की रकम देने को कहा था। जिससे कि कार्डधारकों पर ज्यादा पेमेंट करने का बोझ नहीं झेलना होगा। नए नियमों के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड जारी करने वालों को कम से कम देय राशि निर्धारित करने की जरुरत है। जिससे की बाकी की रकम को सही समय में चुकाया जा सकता है।

SMS बैलेंस अलर्ट सेवा बंद:

जानकारी के लिए बता दें कि यस बैंक ने 1 दिसंबर से SMS बैलेंस अलर्ट सेवा को बंद कर दिया है। बैंक के खाते में बचे बैलेंस, डेबिट और क्रेडिट लेनदेन और क्रेडिट के लिए एसएमएस अलर्ट सेवा को प्रदान करता था। लेकिन अब इन सभी सेवाओं को बंद कर दिया गया है। जिससे कि फ्रॉड और डेटा के चोरी के बढ़ रहे मामलों पर रोक लाई जा सके। अगर आप अपने खाते में मैसेज की सुविधा चालू करना चाहते हैं तो आप बैंक की ऑनलाइन सेवा से यह सेविधा ले सकते हैं।

जरुर पढ़ें:- आधार कार्ड से इस तरह कुछ ही धंटे में बन जाएगा PAN Card! नई सर्विस हुई शुरु

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस दिन आएगा 13वीं किस्त का पैसा, सरकार ने किया ऐलान

LIC का पॉलिसीधारकों के लिए नया तोहफा, व्हाट्सएप से ऐसे उठा सकेंगे फायदा, पढ़ें पूरी डिटेल