UCO Bank FD Interest Rates: नए साल आने में चंद दिन बाकी हैं इससे पहले बैंक ग्रांहकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं आपको बता दें कि कई बैंकों के द्वारा अपनी FD पर ब्याज की दरों में इजाफा कर दिया गया है। अब इन बैंकों में एक बैंक का नाम औऱ जोड दिया गया है। बता दें कि यूको बैंक (UCO Bank) ने FD की ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक ने करीब 2 करोड़ रुपये की FD पर ब्याज दर को बढ़ा दिया है, और यह नई दरें 19 दिसंबर से लागू हो गई हैं। संसोधन के बाद बैंक ने 1 से 10 साल की FD पर 25 BPS का इजाफा किया है। वहीं बैंक ने बुजुर्गों की FD पर 6.25 फीसदी को 7.25 फीसदी का ब्याज कर दिया है।

UCO Bank FD Interest Rates:

आपको बता दें कि 7 से 29 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर 2.90 फीसदी का ब्याज मिल रहा है, और 30 से 45 दिन में मैच्योर होने वाली राशि में 3 फीसदी का ब्याज मिलेगा। 46 से 120 में मैच्योर होने वाली FD पर 4 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा, और 121 से 150 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 4.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा।

5 साल या फिर उससे ज्यादा दिन में मैच्योर होने वाली FD

वहीं 151 और 180 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 5 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा, और 181 और 364 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर 6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। बैंक ने 1 साल में मैच्योर होने वाली ब्याज दर में 15 बेस प्राइस का इजाफ कर ब्याज दर को 6.35 फीसदी से 6.50 फीसदी कर दिया है। वहीं 1 साल से ज्याद समय की FD पर 10 बेस प्राइस का इजाफा कर ब्याज दर को 6.20 फीसदी से 6.0 फीसदी तक कर दिया है। वहीं 2 से 5 साल की FD में 20 अंक के बेस प्राइस के हिसाब से इजाफा कर 6 फीसदी से 6.20 फीसदी तक कर दिया है।

वहीं आपको बता दें कि 5 साल या फिर उससे ज्यादा समय में मैच्योर होने वाली FD पर 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया, और 6 फीसदी से 6.10 फीसदी तक बढ़ा दिया है। इसके साथ 444 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 6.50 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा, जो कि 25 बेस प्वाइंट का इजाफा के साथ है। जबकि 666 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर 6.75 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा।

जरुर पढ़ें:- WhatsApp दे रहा बंपर कमाई का मौका, जानें कैसे

BSNL य़ूजर्स के लिए बुरी खबर, आने वाले 24 घंटे में बंद हो जाएंगे BSNL सिम, कंपनी ने दिया नोटिस, जानें डिटेल

कहीं-कभी भी हो पैसों की जरुरत, तो 3 से 5 मिनट में पाएं 50 हजार रुपये का लोन, जानिए पूरी डिटेल