Cyber fraud: आज के समय कई सारे फ्रॉड चल रहे हैं जिसके लिए बैकें लोगों को हिदायत देती है कि किसी के साथ अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड का पिन और ओटीपी नही शेयर करें। और बैंक इसकी जानकारी नहीं लेता है। पूरी बात कहें तो डेबिट और क्रेडिट का उपयोग करते समय किसी से इसका पासवर्ड या पिन को शेयर नहीं करना चाहिए। अगर आपके मोबाइल में पिन या फिर ओटीपी आता है तो इसको बिल्कुल भी शेयर नहीं करना है। ऐसा करने से आपके खाते से पैसे चोरी किए जा सकते हैं।

जरा सोचिए कि सिर्फ कॉल के होने से ही आपके जमा पैसे निकल जाएं। अब चोरों ने चोरी करने का नया तरीका खोज निकाला है, जिसमें बिना किसी OTP, PIN, पासवर्ड या लिंक से खाते से पैंस निकल रहे हैं।

जानिए घटना:

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण दिल्ली स्थित सुरक्षा सेवा के निदेशक के रुप में काम करने वाले एक व्यक्ति ने साइबर धोखाधड़ी में 50 लाख रुपये खो दए पीडित के अनुसार, शाम 7 बजे से 8.45 तक उसके फोन में बार बार मिस्ड कॉल आए, इसके बाद उसने कुछ कॉलों को गौर नहीं किया, लेकिन उसके बाद जैसे ही उसने कॉल रिसीव की उसके चंद मिनट बाद ही उसके खाते से पैसे चोरी हो गए। यह राशि 50 लाख रुपये थी।

सिम स्वाइप करने का मामला

ऐसा कहा जा रहा है कि जालसाज बैंक से पैसे निकालने के लिए सिम स्वाइप फ्रॉड का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें आपके खाते तक पहुंचने के लिए आपके फोन नंबर का इस्तेमाल किया जाता है, और सिम को स्विच किया जाता है। जालसाज आपके फोन के सिम प्रवाइडर से संपर्क करते हैं, और उन्हें उसी नंबर का सिम कार्ड को एक्टिव करने के लिए मानते हैं। एक बार ये सिम ऐक्टव हो जाते हैं, तो ग्राहके के पास पीड़ित के फोन नंबर पर कंट्रोल होता है। इसके बाद वे कंट्रोल कॉल या टेक्स्ट प्राप्त करना काफी महत्वपूर्ण चीजों पर कंट्रोल कर सकते हैं।

धोखाधड़ी से बचने के लिए करें ये काम:

अगर आपके पास इस प्रकार के साइबर धोखों से बचना है तो कुछ बातों का ध्यान रखें।
अपने सिम को हमेशा अपडेट करते रहे इसकी KYC समय-समय पर कराते रहे।
किसी भी अनजान कॉल या फिर मैसेज का जवाब न दें।
अगर बैंक से पैसे निकल गए है तो उसके तुरंत बाद ही बैंक से संपर्क करें।
फ्रॉड होने की जानकारी साइबर सेल को दें।

जरुर पढ़ें:- सस्ते में बनाना चाहते हैं अपने सपनों का महल, सरकार की इस योजना में करें आवेदन

निवेश करने से पहले औरतें करती हैं ऐसा काम, रिपोर्ट में महिलाओं को लेकर हुआ बड़ा खुलासा!

Gas Cylinder Booking पर Paytm दे रहा 1,000 रुपये का कैशबैक, जानिए पूरा प्रोसेस