SBI Bank News: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो आपको यह खबर जरुर पढ़नी होगी। दरअसल SBI के 40 करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए बुरी खबर है, बता दें कि सरकार ने 2023 में कुछ ऐसे नियम बनाएं है, जिन्हें जानकर SBI खाताधारकों को बहुत बड़ा झटका लगेगा।
मंहगा होगा कर लेना औऱ EMI
आपको बता दें कि MCLR दर में 25 आधार अंकों या 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी है। इसके बाद SBI का कर्ज मंहगा हो जाएगा और EMI भी बढ़ जाएगी। ये नई ब्याज दरें 15 दिसंबर 2022 से लागू होगी। नई ब्याज दरों के लागू होने के बाद MCLR आधारित लोन की ब्याज दर भी बढ़ जाएगी। इसके साथ जिन लोगों ने कर्ज ले रखा है तो उनकों EMI के अधिक जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी। SBI के फैसले के बाद नए औऱ पुराने दोनों तरह के ग्राहक काफी प्रभावित होंगे।
SBI बैंक की सारी ब्याज डिटेल
वहीं दूसरी तरफ SBI बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर बढ़ाई जा रही हैं। बैंक ने 5 साल से 10 साल तक की FD की दरें 7.25 फीसदी तक बढ़ा दी हैं। ये नई ब्याज दरें करोडॉ़ रुपये से कम की FD पर मिलेंगी।
जानकारी के लिए बता दें कि MLCR को 7.75 फीसदी बढ़ाकर 8 फीसद कर दिया गया है। वहीं 6 महीनें और 1 साल की अवधि के लिए MCLR को 8.5 फीसद से बढ़ाकर 8.30 फीसज कर दिया गया है। वहीं 2 साल के लिए MCLR 8.25 फीसदी से बढ़ाकर 8.50 फीसदी कर दिया गया है। इसके साथ ही 3 के लिए एमसीएलआर 8.35 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.60 प्रतिशत कर दिया गया है।
जरुर पढ़ें: 50 रुपये का पुराना नोट बना रहा लखपति, बस करें ये छोटा सा काम
किसी गुल्लक में पड़ा है 1994 का 2 रुपये का सिक्का बना रहा अमीर, जानिए कैसे