Add Bank Account in EPF: सरकार कर्मचारी भविष्य निधि के अकाउंट में इंटरेस्ट के पैसे डाल रही है। जबकि कुछ टेक्निोंलॉजी के कारण खाते में पैसों का स्टेटमेंट नही दिखाई दे रही है। फाइनेंशियल मंत्रालय के अनुसार, खाताधारक बेफ्रिक्र रहे उनकों किसी भी तरह का नुकसान नही होगा। सरकार के द्वारा जमा राशि पर ब्याज दर को तय कर दिया गया है। पीएफ खाता घारकों को 8.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। आपको बता दें कि अक्टूबर माह के शुरुआत में भी ब्याज की राशि लोगों कर उनके खाते में नही जमा हुई है। इस मामले को लेकर वित्त मंत्रालय ने बड़ी जानकारी दी है।
कर्मचारियों के खाते में नही आ रहा पैसा:Add Bank Account in EPF
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि सभी EPF उपभोग्ताओं के खाते में ब्याज की राशि जमा की जा रही है। जबकि EPFO में चल रहे है एक सॉफ्टवेयर के अपडेट के कारण स्टेटमेंट ऑफ इंटरेस्ट की राशि नजर आ रही है। सभी उपभोग्ताओं के खाते में ब्याज की राशि के पैसों का भुगतान किया जा रहा है। EPF टैक्स के नियमों में हुए चेंजमेंट में के काऱण सॉफ्टवेयर अपडेट किया जा रहा है। जब कि मंत्रालय की ओर से किसी भी प्रकार की जानकारी नही दी जा रही है। कि पीएफ खाता धारकों के खाते में कब तक दिखेगा।
ब्याज की राशि कितनी होगी:Add Bank Account in EPF
आपको बता दें कि आपके पीएफ खाते में ब्याज की राशि आपके खाते में जमा राशि पर निर्भर करती है। जितनी राशि आपके खाते में होगी इसी आधार से पीएका ब्याज 8.1 फीसदी की दर से जमा किया जाएगा। उदाहरण के तौर पर समझिए कि आपके खाते में पीएफ की राशि 1 लाख रुपये हैं तो 8.1 फीसदी की दर से 8,100 रुपये साल के हिसाब से दिया जाएगा।
आपका पैसा कहां पर निवेश होता है:
EPFO पीएफ खाता धराकों के खाते में जमा की गई राशि को कई जगहों पर निवेश करता है। इस किए गए निवेश से होने वाली कमाई का हिस्सा इंटरेस्ट के रुप में खाता धारकों को दिया जाता है। अभी EPFO 85 फीसदी भाग डेट जैसे विकल्प के लिए किया जाता है। इनमें सरकारी सिक्योरिटी (Govt Securities) और बॉन्ड भी खरीदे जाते हैं।
जानिए कैसे चेक करें पीएफ खाते का पैसा:
सबसे पहले EPFO की साइट पर विजिट करें इसके बाद आवर सर्विसेज (Our Services)’ के ड्रॉपडाउन से ‘फॉर एम्पलॉइज (For Employees) का चयन करें। इसके बाद मेंबर पासबुक (Member Passbook) पर क्लिक करें। इसके बाद पासवर्ड (Password) और यूएएन नंबर (UAN Number) की सहायता से लॉगइन करें।
इसके बाद पीएफ खाते को ओपन करें खाते को खोलते ही आपका बैंलेंस दिख जाएगा। SMS के द्वारा बैंलेंस चेक करने के लिए 7738299899 पर ‘EPFOHO UAN ENG’ को टाइप करें और मैसेज सेंड कर दें। इसके बाद उधर से रिप्लाई आएगा जिससे आपको आपका जवाब मिल जाएगा। इसके अलावा आप उमंग ऐप से भी पीएफ बैलेंस (PF Balance) को चेक कर सकते हैं।
जरुर पढ़े:- बच्चों के भविष्य के लिए करें LIC जीवन तरुण पॉलिसी में निवेश! कुछ सालों में बच्चा होगा लाखों का मालिक
सरकार ने EPF खाते में भेजा इतना पैसा, लेकिन नही चेक पाएगें खाते का बैलेंस, यह है बड़ी वजह
Amul बिजनेस से हर महीने कमाएं 5 लाख रुपये, करना होगा बस इतने घंटे काम, जानिए कैसे