हेमा जोशी, नई दिल्ली: Tata Steel Stopping Business With Russia: Ukraine-Russia War के बीच भारत की प्रमुख स्टील कंपनी टाटा स्टील की तरफ से एक बड़ा फैसला आया है। जिसमें उसने बताया है की टाटा स्टील रूस के साथ व्यापार करना बंद कर देगी। Indian steel major ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है।

Tata Steel Limited ने शनिवार को कहा कि वह रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच Russian suppliers और Banks के साथ अनिश्चितता का सामना कर रही है और कोयले के आयात के लिए वैकल्पिक बाजारों की तलाश कर रही है। T V Narendran, [Managing Director of Tata Steel] ने कहा कि रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण के बाद के भू-राजनीतिक हालात ने यूरोप में इस्पात निर्यात के नए अवसर भी खोले हैं।

इस वॉर की वजह से रूस और यूक्रेन की supply interrupt होने से यूरोप में 4.5 करोड़ टन steel की कमी हो गई है। नरेंद्रन ने CII पूर्वी क्षेत्र की वार्षिक बैठक के मौके पर कहा कि टाटा स्टील कोयले के आयात [Import] के लिए वैकल्पिक बाजारों की तलाश करेगी। इस समय Russian suppliers और बैंकरों को लेकर काफी अनिश्चितता (Uncertainty) है। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील अपनी कोयला जरूरतों का 10-15 फीसदी रूस से खरीदता है।

Tata Steel Stopping Business With Russia:

युद्ध बना इस फैसले की वजह Tata Steel Stopping Business With Russia

भारतीय इस्पात कंपनी टाटा स्टील की यूरोपीय इकाई ने बुधवार को कहा कि वह रूस के साथ कारोबार करना बंद कर देगी। बता दें यूक्रेन पर हमला करने के लिए देश के साथ संबंधों में कटौती करने वाली नई ग्लोबल कंपनी है।

यह भी पढ़े : https://financenagari.com/business-news/gold-and-silver-price-today-decline-in-the-price-of-gold-and-silver-how-much-will-it-be-cheaper-to-buy-jewelry-today/

कारोबार बंद करने का लिया फैसला

टाटा स्टील ने एक बयान में कहा, “टाटा स्टील का रूस में कोई परिचालन या कर्मचारी नहीं है। हमने रूस के साथ कारोबार बंद करने का सोच-समझकर फैसला किया है। “टाटा स्टील ने कहा कि भारत, ब्रिटेन और नीदरलैंड में कंपनी के सभी इस्पात निर्माण स्थलों ने रूस पर अपनी निर्भरता को समाप्त करने के लिए कच्चे माल की वैकल्पिक आपूर्ति की है।

Tata Steel Stopping Business With Russia

कंपनी शेयरों को बांटने पर कर रहा विचार

आपको बता दें टाटा स्टील का निदेशक मंडल तीन मई को कंपनी के शेयरों को बांटने के प्रस्ताव (purposal) पर विचार करेगा।  कंपनी ने हाल ही में इस बारे में जानकारी दी है।  कंपनी का कहना है कि उसके निदेशक मंडल की तीन मई को होने वाली बैठक में 31 मार्च, 2022 को हफ़्ते वित्त वर्ष के लिए वित्तीय नतीजों पर विचार किया जाएगा। इसी के साथ कम्पनी का यह भी मानना है कि बैठक में 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर को निदेशक मंडल द्वारा तय तरीके से विभाजित करने पर विचार किया जाएगा। इसके लिए regulatory approvals के अलावा शेयरधारकों की मंजूरी भी ली जाएगी।  बैठक में निदेशक मंडल वित्त वर्ष 2021-22 के लिए लाभांश की भी सिफारिश कर सकता है।

उन्होंने कहा कि कंपनी के यूरोपीय परिचालन के लिए उत्तरी अमेरिका से अधिक कोयला खरीदना होगा। नरेंद्रन ने कहा कि टाटा स्टील बेहतर मार्जिन के लिए दक्षिणी यूरोप को अधिक निर्यात करने पर जोर देगी। उन्होंने कहा कि यदि यूक्रेन-रूस संघर्ष अगले कुछ महीनों तक जारी रहता है, तो लागत में वृद्धि सभी को प्रभावित करेगी।

Tata Steel Stopping Business With Russia