Aadhaar Card Latest News: मौजूदा समय में आधार कार्ड सभी के लिए सबसे जरुरी कागजात में से एक है। इस कार्ड के बिना हम अपने घर से लेकर बैंक के सारे काम करा सकते हैं। आज के समय सभी कामों के लिए आधार सबसे आवश्यक है। इस बीच में आधार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आधार कार्ड के द्वारा e-kyc में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।
E-KYC में दिखी तेजी
फाइनेंस ईयर 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आधार का इस्तेमाल करके 84.8 करोड़ से ज्यादा E-KYC लेनदेन किए गए थे। इस चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की तुलना में यह 18.53 फीसदी अधिक है। बता दें कि केवल दिसंबर में आधार का इस्तेमाल करते हुए 32.49 करोड़ ई-केवाईसी लेनदेन किए गए हैं, जो कि बीते महीने की तुलना में 13 फीसदी अधिक है।
सरकार ने जारी किए आंकड़े
बता दें कि आधार ई-केवाईसी सेवा में काफी तेजी से बैंकि वित्तीय सेवाओं के लिए पारदर्शी औऱ बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करके औऱ व्यापार करने में आसानी में सहायता करके एक जरुरी भूमिका निभा रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में आधार ई-केवाईसी लेनदेन की संख्या 23.56 करोड़ थी। और नवंबर में इस प्रकार के लेनदेन 28.75 करोड़ हो गए हैं, दिसंबर में आगे बढ़ने से पहले यह अर्थव्यवस्था में इसके बढ़ते उपयोग और उपयोगिता को दर्शाता है।
नहीं होती है वेरिफिकेशन की जरुरत
दिसंबर 2022 के आखिरी तक आधार ई-केवाईसी लेनदेन की टोटल संख्या 1,382.73 करोड़ हो गई है। आधार कार्ड धारक की स्पष्ट सहमति के बाद ई-केवाईसी लेनदेन किया जाता है और इसके बाद E-KYC के लिए भौतिक कागजी कार्रवाई औऱ व्यक्तिगत रुप से सत्यापन की जरुरत नही रहती है।
हर जगह हो रहा डिजिटल आईडी का इस्तेमाल
दिसंबर 2022 के आखिरी तक करीब 8,829.66 करोड़ आधार प्रमाणीकरण लेनदेन किए गए हैं। इससे पता चलता है कि कैसे आधार कार्ड से लोग सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा चाालू देश में 1,100 से अधिक सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को आधार का उपयोग करने के लिए अधिसूचित किया गया है।
जरुर पढ़ें:- बजट से पहले खाते में आएगा 13वीं किस्त का पैसा, जल्दी से जानें नया अपडेट
EPFO Complain Process: PF से जुड़ा हुआ कोई भी काम झट से होगा पूरा, इस तरह करें शिकायत
सिर्फ आधार नंबर से पैसे ट्रांसफर करने की मिलेगी सुविधा, OTP और पिन की नहीं पड़ेगी जरुरत