Ritesh Agarwal Marriage: OYO के मालिक और फाउंडर रितेश अग्रवाल जल्द ही शादी के बंधन में बढ़ने जा रहे हैं OYO की नामी हॉस्पिटैलटी कंपनी है रितेस अग्रवाल इस साल मार्च में शादी करने जा रहे हैं रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली के एक बड़े फाइव स्टार होटल में शादी के बाद रिसेप्सन दिया जाएगा। बता दें रितेश अग्रवाल की आयु अभी 29 साल है, उनके द्वारा 19 साल की आयु में ओयो होटल्स की शुरुआत की गई थी। उनकी नेटवर्थ करीब 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानि कि 7253 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

उनका नाम देश के सबसे सफल युवा इटरप्रीनियोर में लिया जाता है। उनके बिजनेस मॉडल के लिए उनको अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इसके साथ फोर्ब्स और कई अन्य संस्थानों ने उनकी सक्सेज की कहानी दुनियाभर में बताई जा रही है।

इस तरह शुरु हुआ सफर

बता दें रितेश अग्रवाल ओडिशा के रहने वाले है कॉलेज की पढाई करने के लिए दिल्ली आ गए थे। इसके बाद दो साल के बाद फेलोशिप प्रोग्राम में नंबर आ गया। इसके बाद उन्होंने कॉलेज छोड दिया था। युवा आंत्रप्रेन्योर्स को बिजनेस स्थापित करने में सहायता देने के लिए थिएल फेलोशिप दी जाती है। रितेश इस फैलोशिप के विनर थे। इस फैलोशिप में रितेश को 1 लाख डॉलर यानी 81 लाख रुपये का ग्रांट मिला था। इन्हीं पैसों से उन्होंने अपनी किस्मत को नई दिशा दे दी थी, और आज सबसे सफल बिजनेस मैन के रुप में हैं।

800 से ज्यादा शहरों में फैला है बिजनेस

बता दें कि ओयोंं की गिनती आज सबसे कामयाब हॉस्पिटैलिटी के रुप में है। कई देशों में भी इसका विस्तार किया जा रहा है। साल 2013 में जब अग्रवाल ने इसे शुरु किया था तब उनकी उम्र महज 19 वर्ष थी। आज के समय ओयों का बिजनस 800 शहरों में फैला हुआ है।

OYO की शुरुआत बजट एग्रीगेटर के तौर पर हुई थी जिसे सॉफ्टबैंक फंड करता है, अब अलग-अलग संपत्तियों को शामिल करने के लिए इसका विस्तार किया गया है जिसमें लग्जरी रिजॉर्ट्स और वेकेशन होम शामिल है।

जरुर पढ़ें:- बजट से पहले खाते में आएगा 13वीं किस्त का पैसा, जल्दी से जानें नया अपडेट

EPFO Complain Process: PF से जुड़ा हुआ कोई भी काम झट से होगा पूरा, इस तरह करें शिकायत

सिर्फ आधार नंबर से पैसे ट्रांसफर करने की मिलेगी सुविधा, OTP और पिन की नहीं पड़ेगी जरुरत