BSNL cheapest plan: अगर आप मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। बता दें टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से एक धाकड़ प्लान को लॉन्च किया गया है। इस प्लान में काफी कम रुपये में बंपर सुविधाओं को लाभ मिल रहा है। जिसका आप आराम से लाभ उठा सकते हैं।

बता दें BSNL काफी कम कीमत में एक प्लान लेकर आया है। जिसे जानकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। इस प्लान में ठेर सारे लाभ मिल रहे हैं। अगर आपके द्वारा इस प्लान का रिचार्ज नहीं कराया गया तो बाद में पछताना पड़ सकता है। इस प्लान की कीमत 100 रुपये से कम है, जिसकी वैलिडिटी भी सही है।

BSNL का 100 रुपये वाला प्लान

बता दें BSNL के 100 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को बंपर सुविधाएं मिल रही है। इस प्लान की वेलिडिटी 18 दिनों की है। इसके साथ ही इसे STV_99 नाम से लिस्ट कर दिया है। इसके अलावा BSNL ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ मिलता है। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर आराम से घंटों बात कर सकते हैं। इस प्लान में किसी भी प्रकार का डेटा नहीं मिलता है।

यह प्लान मचा रहे हैं गदर

जानकारी के लिए बता दें कि BSNL के पास कई सारे सस्ते प्लान मौजूद हैं। जो कि लोगों के बीच में धमाका कर रहे हैं। इसमें 35 रुपये, 36 रुपये, 48 रुपये, 87 रुपये, 97 रुपये, 118 रुपये, 184 रुपये, 185 रुपये, 186 रुपये, 187 रुपये और 247 रुपये, 319 रुपये और 347 रुपये वाले प्रीपेड प्लान हैं। जिसमें यूजर्स को काफी सारी सुविधाएं मिल रही हैं।

जरुर पढ़ें:- बजट से पहले खाते में आएगा 13वीं किस्त का पैसा, जल्दी से जानें नया अपडेट

EPFO Complain Process: PF से जुड़ा हुआ कोई भी काम झट से होगा पूरा, इस तरह करें शिकायत

सिर्फ आधार नंबर से पैसे ट्रांसफर करने की मिलेगी सुविधा, OTP और पिन की नहीं पड़ेगी जरुरत