Gold Price Today: देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, जिससे मार्केट में काफी भीड़ देखी जा रही है। इस बीच में अगर आप सर्राफा मार्केट में सोना खरीदने के लिए जा रहे हैं तो फिर यह खबर आपके लिए सहीं साबित हो सकती है। बहराल सोने का रेट अपने अधिकतम प्राइस पर चल रहा है। जो कि ग्राहकों की जेब खाली करता दिख रहा है।

वहीं दूसरी तरफ सोने खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर तुरंत मार्केट में जाएं और पैसों की बचत के साथ खरीदारी कर सकते हैं। अगर आपने अभी सोने की खरीदारी नहीं की तो आपके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में गोल्ड के रेट में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है।

अब मार्केच में गोल्ड का रेट 57000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर दर्ज किया जा रहा है। इससे पहले इस कारोंबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को गोल्ड के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली है। इस हफ्ते बुधवार को गोल्ड 184 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कम बिकता नजर आया है, जबकि चांदी का रेट 243 रुपये प्रति किलों की दर से कम दर्ज किया गया है।

जानें सोने का रेट

भारतीय सर्राफा मार्केट में गोल्ड 184 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कम होकर 57138 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दर्ज किया जा रहा है। बीते कारोबारी दिन को गोल्ड 278 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 57322 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिकते दिखा था।

इस हफ्ते बुधवार को गोल्ड से साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। वहीं बुधवार को चांदी 243 रुपये की गिरावट के साथ 67894 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई। बीते दिन चांदी 136 रुपये की गिरावट के साथ 68137 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई थी।

जानिएं 24 से 14 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत

भारतीय सर्राफा मार्केट में गोल्ड 24 कैरेट वाला सोना 184 रुपये कम होकर 57138 रुपये दर्ज किया गया। मार्केट में 23 कैरेट वाला गोल्ड 183 रुपये कम होकर 56909 रुपये देखने को मिला। वहीं 22 कैरेट वाला गोल्ड 169 रुपये कम होकर 52338 रुपये देखने को मिला। वहीं 18 कैरेट वाला गोल्ड 148 रुपये कम होकर 42854 रुपये दर्ज किया गया है। 14 कैरेट वाला गोल्ड 107 रुपये कम होकर 33426 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से कारोबाक करता दिखाई दे रहा है।

जरुर पढ़ें:- बजट से पहले खाते में आएगा 13वीं किस्त का पैसा, जल्दी से जानें नया अपडेट

EPFO Complain Process: PF से जुड़ा हुआ कोई भी काम झट से होगा पूरा, इस तरह करें शिकायत

सिर्फ आधार नंबर से पैसे ट्रांसफर करने की मिलेगी सुविधा, OTP और पिन की नहीं पड़ेगी जरुरत