EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा देश के नौकरी पेशा के लोगों के लिए कई सारी सेवाए प्रदान की जा रही है। इसके तरह कर्मचारियों के पेंशन लेकर पीएफ तक के पैसे का हिसाब रखा जाता है। अगर आप epfo के सदस्य है तो बता दें कि कई ऐसे कई काम हैं जिनके बारे में ऑनलाइन चेक कर लाभ उठा सकते हैं। इसको लेकर आपको सेंटर भी जाना नहीं होता है।
EPFO ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ऐप में जानकारी के अनुसार सर्विस को लेकर ऐलान किया जा चुका है। इस सुविधा के तहत पेंशन धारकों को अपने घरों से सेवाओं का लाभ उठाने में सक्षम करने को लेकर किया जा रहा है इस नई सेवा की शुरुआत विशेष रुप से पेंशन लेने वाले कर्मचारियों को लेकर करवाया जाना है।
इस सुविधाओं का मिलेगा लाभ
इस सुविदा के अनुसार, EPFO के सदस्य पोर्टल उमंग ऐप की सहायता से पेंशन क्लेम्स को ऑनलाइन जमा करना, पेंशन पासबुक ऑनलाइन देखना डिजी-लॉकर से पेंशन भुगतान आदेश डाउनलोड करना और मोबाइल ऐप की सहायता से घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र को भी जमा करने का लाभ मिल सकता है।
उमंग ऐप से कई काम हो जाएंगे आसान
इलेक्ट्रॉनिक्स औऱ सूचना प्रौधोगिकी मंत्रालय और राष्ट्रीय ई-गवर्नेस डिवीजन के मुताबिक UMANG ऐप की शुरुआत किया जा चुका है। इस ऐप के जरिए कई सरकारी काम को काफी आसान से करने की सुविधा मिल रही है। EPFO के तहत क्लेम औऱ पासबुक जांचने की बात करें तो दूसरी जरुरत के चीजों को लेकर उमंग ऐप का उपयोग कर लाभ मिल जाता है।
बता दें कि EPFO के तहत उन लोगों के PF का पैसा को जमा करना होता है, जो किसी भी प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे हैं तो कर्मचारियों के वेतन से 12 प्रतिशत औऱ नियोक्ता की तरफ से 12 फीसदी PF का पैसा भी कम हो जाता है औऱ सरकार के द्वारा इस पर ब्याज भी दिया जा रहा है।
जरुर पढ़ें:- कोटक बैंक को ब्याज से हुई 5653 करोड़ रुपये की कमाई, 31 फीसदी बढ़ गया प्रॉफिट
20 रुपये का ये नोट बना देगा लखपति, जानिए बिक्री करने का तरीका
10 रुपये की ऑनलाइन नीलामी कर होंगे अमीर, फटाफट इतने लाख रुपये में करें बिक्री