sarso tel ka taza bhav: सर्दियों का सीजन चल रहा है जिसमें शीतलहरों के कारण तापमान भी काफी नीचे गिरता जा रहा है। इस कड़कड़ाती ठंड में हर कोई गर्म कपड़ों से अपना बचाव कर रहा है। कपड़ों का सहारा लेने के साथ-साथ ही लोग खानपान में भी काफी बदलाव कर रहे हैं जिससे हर किसी का बुरा हाल ही है। क्यों कि मंहगाई डमरू बचा रही है।

इस बीच में अगर आप भारतीय मार्केट में सरसों का तेल खरीदना चाहते हैं तो फिर यह आपके लिए सबसे शानदार मौका है क्यों कि खाने वाला सरसों का तेल अपनी अधिकतम कीमत से करीब 60 रुपये कम में बिक रहा है, जिसकी खरीदारी कर आप इसका लाभ उठा सकते हैं। मार्केट के जानकार कहते हैं कि अगर आपने अभी सरसों का तेल नहीं खरीदा तो फिर आपको काफी पछताना पड़ सकता है।

जानिएं sarso tel ka taza bhav

उत्तर प्रदेश के मार्केट में आप सरसों तेल की खरीदारी कर आराम से पैसों की बचत कर सकते हैं, यह आपके लिए सबसे सुनहरा मौका है। बीते कई महीने में अब यहां सरसों तेल का भाव काफी नीचे चल रहा है, जिससे बिक्री में काफी इजाफा हुआ है। यूपी के मेरठ में सरसों तेल की ताजा कीमत 147 रुपये दर्ज किया जा रहा है, जिससे खरीदने को लोगों की भीड़ भी दिख रही है।

वहीं सरसों तेल के अधिकतम कीमत की बात करें तो कुछ महीने पहले 210 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था। देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सरसों तेल का रेट 142 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं अलीगढ़ में सरसों तेल की कीमत 143 रुपये प्रति लीटर देखने को मिला है।

यहां भी देखे सरसों तेल का रेट

उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस में सरसों तेल काफी कम कीमत में बिक रहा है। यहां पर सरसों तेल का रेट 145 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है। आप जल्द ही खरीदारी कर पैसों की बंपर सेविंग करने का सपना पूरा कर सकते हैं। वहीं बुलंदशहर में 31 दिसंबर को सरसों के तेल की कीमत 144 रुपये प्रति लीटर देखने को मिली है।वहीं इसके अलावा मुजफ्फरनगर में 150 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

जरुर पढ़ें:- कोटक बैंक को ब्याज से हुई 5653 करोड़ रुपये की कमाई, 31 फीसदी बढ़ गया प्रॉफिट

20 रुपये का ये नोट बना देगा लखपति, जानिए बिक्री करने का तरीका

10 रुपये की ऑनलाइन नीलामी कर होंगे अमीर, फटाफट इतने लाख रुपये में करें बिक्री