PM Kisan FPO Scheme: देश के करोड़ो किसानों के लिए सबसे बड़ी खबर है। इस समय देश की आधी से भी अधिक आबादी खेती पर निर्भर करती है। ऐसे में किसानों के लिए सरकार ने 15 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। सरकार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि देश भर के किसान इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं। इस स्कीम का नाम पीएम किसान एफपीओ स्कीम (PM Kisan FPO Scheme) है, इसमें आपको पूरे 15 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिल रही है।
कैसे मिलते है आर्थिक मदद
सरकार ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस स्कीम के तहत 11 किसानों के समूह यानि फॉर्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (FPO/FPC) को खेती-किसानी संबंधित तमाम बिजनेस सेटअप के लिए यह आर्थिक सहायता की जाती है। किसानों को आर्थिक संकट से राहत देने के लिए यह फैसला लिया गया है।
बता दें कि इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानो को एक साथ संगठन या कंपनी गठित (FPO) करनी होगी, जिसमें कम से कम 11 किसान होने चाहिए।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
इसके लिए आप मार्केट की ऑफिशियल साइट https://www.enam.gov.in/web/ पर विजिट करें।
यहां पर FPO के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारियों को फिल करें।
अब पासबुक या फिर कैंसिल चेक एवं ID प्रूफ को स्कैन करके अपलोड कर सबमिट करें।
दोगुनी होगी इनकम
इस स्कीम के तहत सरकार देशभर में करीब 10 हजार FPO का गठन करना चाहती है। इसके साथ ही किसानों के प्रोडक्शन को बढ़ाने और उनकी आय को दोगुना करने के लिए यह फैसला ले रही है। इससे किसान आर्थिक रुप से भी आत्मनिर्भर बनेंगे।
जरुर पढ़ें:- कोटक बैंक को ब्याज से हुई 5653 करोड़ रुपये की कमाई, 31 फीसदी बढ़ गया प्रॉफिट
20 रुपये का ये नोट बना देगा लखपति, जानिए बिक्री करने का तरीका
10 रुपये की ऑनलाइन नीलामी कर होंगे अमीर, फटाफट इतने लाख रुपये में करें बिक्री